ETV Bharat / state

Pharmacy Exam 2022: फार्मासिस्ट को रजिस्ट्रेशन से पहले देना होगा एग्जिट एक्जाम, पढ़ें पूरी खबर

फार्मेसी के छात्रों को अब पंजीकरण से पहले एग्जिट एक्जाम देना होगा. केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2022 को अधिसूचना जारी की है. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया परीक्षा कार्यक्रम घोषित करेगी.

ETV Bharat
Pharmacy Exam 2022
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 9:47 PM IST

लखनऊ: फार्मेसी के छात्रों को अब पंजीकरण से पहले एग्जिट एक्जाम देना होगा. इस परीक्षा में पास होने पर ही काउंसिल में पंजीकरण होगा. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दी है.

यूपी फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन और फार्मेसिस्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2022 को अधिसूचना जारी की है. अब डीफार्मा, बीफार्मा छात्रों को पंजीकरण से पूर्व एग्जिट परीक्षा देना अनिवार्य हो गया है. डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन 2022 भारत सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है. इससे फार्मेसी के गिरते शैक्षिक स्तर में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें- लंबी चली रूस-यूक्रेन जंग तो शहर के उद्यमियों को लगेगा 600 करोड़ का झटका


फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया परीक्षा कार्यक्रम घोषित करेगी. निर्धारित प्राधिकरण अभ्यर्थी को परीक्षा की तारीख और केंद्र आवंटित करेगा. एग्जिट एग्जाम के लिए फार्मेसी काउंसिल के नियमों के तहत अभ्यर्थी को डिप्लोमा फार्मेसी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. साल में 2 बार परीक्षा होगी.

फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोलॉजी, फार्माकोग्नोसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, हॉस्पिटल एंड क्लीनिकल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल जूरिस्प्रूडेंस और ड्रग स्टोर मैनेजमेंट में बहुविकल्पीय प्रश्नों के 3 पेपर होंगे. परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी जिसे 3 घंटे में हल करना होगा.

परीक्षा में प्रत्येक पेपर में अलग से न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाने होंगे. तीनों पेपर एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा. परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार को नामांकन और फार्मेसी की प्रैक्टिस के लिए पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. इसी आधार पर स्टेट फार्मेसी काउंसिल में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट का पंजीकरण होगा.

कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई. इससे बच्चों में कान से संबंधी परेशानी बढ़ गई है. बच्चों को कम सुनाई दे रहा है. बच्चों में इस परेशानी के कारणों की पहचान के लिए केजीएमयू के ईएनटी विभाग में चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. इसमें डॉक्टर की सलाह व जांच मुफ्त होगी. 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस है. इस मौके पर केजीएमयू के ईएनटी विभाग की तरफ से चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: फार्मेसी के छात्रों को अब पंजीकरण से पहले एग्जिट एक्जाम देना होगा. इस परीक्षा में पास होने पर ही काउंसिल में पंजीकरण होगा. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दी है.

यूपी फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन और फार्मेसिस्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2022 को अधिसूचना जारी की है. अब डीफार्मा, बीफार्मा छात्रों को पंजीकरण से पूर्व एग्जिट परीक्षा देना अनिवार्य हो गया है. डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन 2022 भारत सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है. इससे फार्मेसी के गिरते शैक्षिक स्तर में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें- लंबी चली रूस-यूक्रेन जंग तो शहर के उद्यमियों को लगेगा 600 करोड़ का झटका


फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया परीक्षा कार्यक्रम घोषित करेगी. निर्धारित प्राधिकरण अभ्यर्थी को परीक्षा की तारीख और केंद्र आवंटित करेगा. एग्जिट एग्जाम के लिए फार्मेसी काउंसिल के नियमों के तहत अभ्यर्थी को डिप्लोमा फार्मेसी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. साल में 2 बार परीक्षा होगी.

फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोलॉजी, फार्माकोग्नोसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, हॉस्पिटल एंड क्लीनिकल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल जूरिस्प्रूडेंस और ड्रग स्टोर मैनेजमेंट में बहुविकल्पीय प्रश्नों के 3 पेपर होंगे. परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी जिसे 3 घंटे में हल करना होगा.

परीक्षा में प्रत्येक पेपर में अलग से न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाने होंगे. तीनों पेपर एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा. परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार को नामांकन और फार्मेसी की प्रैक्टिस के लिए पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. इसी आधार पर स्टेट फार्मेसी काउंसिल में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट का पंजीकरण होगा.

कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई. इससे बच्चों में कान से संबंधी परेशानी बढ़ गई है. बच्चों को कम सुनाई दे रहा है. बच्चों में इस परेशानी के कारणों की पहचान के लिए केजीएमयू के ईएनटी विभाग में चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. इसमें डॉक्टर की सलाह व जांच मुफ्त होगी. 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस है. इस मौके पर केजीएमयू के ईएनटी विभाग की तरफ से चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.