लखनऊ: पीजी कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया को लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन 15 दिसंबर तक पूरा करना चाहता है. हालांकि विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया गलत मेरिट लिस्ट जारी होने की वजह से पहले ही काफी लेट हो चुकी है, जबकि बुधवार को यूनिवर्सिटी की ओर जारी नई मेरिट लिस्ट का छात्र अभी भी विरोध कर रहे हैं.
सोमवार से शुरू हो सकती है अलॉटमेंट की प्रक्रिया
विश्वविद्यालय प्रशासन सभी छात्र-छात्राओं को नई मेरिट के मुताबिक अपने रैंक काउंसिलिंग में संशोधित करने का मौका शुक्रवार से दे सकता है. इसके बाद पहले चरण के अलॉटमेंट की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने की आशंका है. दरअसल, पीजी कोर्स के एडमिशन में देरी होने के कारण पहले ही सेशन 2020-21 लेट हो चुका है. अब दिसंबर माह में भी अगर एडमिशन की प्रक्रिया पूरा नहीं हुई, तो पीजी कोर्स का सेशन यूजी कोर्स के साथ समय पर पूरा नहीं हो पाएगा. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को चिंता सता रही है कि अगर एडमिशन प्रक्रिया जल्द पूरी नहीं हुई तो, पीजी कोर्स का नया सेशन जून से पहले समाप्त नहीं हो सकेगा. इसका सीधा असर अप्रैल से शुरू होने वाले सेशन 2021-22 की एडमिशन प्रक्रिया पर पड़ सकता है.
21 दिसंबर तक भरें बैक पेपर फाॅर्म
वहीं एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में छठे सेमेस्टर में फेल छात्रों की विशेष परिस्थितियों में बैक पेपर कराने का फैसला लिया गया है. यह निर्णय कुलपति की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने लिया है. अब इन छात्रों को 21 दिसंबर तक बैक पेपर के परीक्षा फॉर्म भरना होगा.