लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को थम गया. तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया.
सोमवार को राजधानी में पेट्रोल 73.64 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 65.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
आज लखनऊ में पेट्रोल 73.64 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 73.53 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 73.71 रुपये प्रति लीटर, बलिया में 74.16 रुपये प्रति लीटर, चंदौली में 73.63 रुपये प्रति लीटर, फैजाबाद में 73.85 रुपये प्रति लीटर, गाजीपुर में 74.23 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 73.69 रुपये प्रति लीटर, झांसी में 73.50 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में 73.47 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 73.28 रुपये प्रति लीटर, प्रतापगढ़ में 74.28 रुपये प्रति लीटर, रायबरेली में 73.97 रुपये प्रति लीटर, संतकबीरनगर में 73.92 रुपये प्रति लीटर, उन्नाव में 73.61 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में 74.19 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | पेट्रोल रुपये प्रति लीटर |
22 अगस्त | 73.64 |
21 अगस्त | 73.64 |
20 अगस्त | 73.64 |
19 अगस्त | 71.29 |
18 अगस्त | 71.34 |
17 अगस्त | 71.41 |
पढ़ें:- योगी सरकार ने बढ़ाया पेट्रोल और डीजल पर वैट
आज लखनऊ में डीजल 65.26 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 65.11 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 65.34 रुपये प्रति लीटर, बलिया में 65.83 रुपये प्रति लीटर, चंदौली में 65.26 रुपये प्रति लीटर, फैजाबाद में 65.49 रुपये प्रति लीटर, गाजीपुर में 65.92 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 65.31 रुपये प्रति लीटर, झांसी में 65.10 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में 65.09 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 64.87 रुपये प्रति लीटर, प्रतापगढ़ में 66.00 रुपये प्रति लीटर, रायबरेली में 65.62 रुपये प्रति लीटर, संतकबीरनगर में 65.55 रुपये प्रति लीटर, उन्नाव में 65.22 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में 65.88 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | डीजल रुपये प्रति लीटर |
22 अगस्त | 65.26 |
21 अगस्त | 65.26 |
20 अगस्त | 65.26 |
19 अगस्त | 64.36 |
18 अगस्त | 64.43 |
17 अगस्त | 64.53 |