लखनऊ: लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट के बाद सोमवार को स्थिरता दर्ज की गई है. आज पेट्रोल और डीजल के दामों में तेल कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं राजधानी में पेट्रोल 69.80 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 63.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
सोमवार को राजधानी में पेट्रोल 69.80 रुपये प्रति लीटर है. वहीं आगरा में 69.68 रुपये, प्रयागराज में 70.26 रुपये, बलिया में 70.25 रुपये, चंदौली में 69.84 रुपये, फैजाबाद में 70.20 रुपये, गोरखपुर में 69.95 रुपये, झांसी में 69.76 रुपये, कानपुर में 69.64 रुपये, मथुरा में 69.56 रुपये, मेरठ में 69.72 रुपये, पीलीभीत में 70.21 रुपये, रायबरेली में 70.17 रुपये, संतकबीर नगर में 70.27 रुपये और वाराणसी में 70.21 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | पेट्रोल प्रति लीटर |
11 जून | 70.19 |
12 जून | 70.19 |
13 जून | 70.13 |
14 जून | 70.00 |
15 जून | 69.85 |
16 जून | 69.80 |
वहीं राजधानी में डीजल 63.20 रुपये प्रति लीटर है. वहीं आगरा में 63.01 रुपये, प्रयागराज में 63.67 रुपये, बलिया में 63.64 रुपये, चंदौली में 63.25 रुपये, फैजाबाद में 63.61 रुपये, गोरखपुर में 63.35 रुपये, झांसी में 63.08 रुपये, कानपुर में 63.04 रुपये, मथुरा में 62.93 रुपये, मेरठ में 63.11 रुपये, पीलीभीत में 63.60 रुपये, रायबरेली में 63.56 रुपये, संतकबीर नगर में 63.55 रुपये और वाराणसी में 63.48 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | डीजल प्रति लीटर |
11 जून | 63.68 |
12 जून | 63.68 |
13 जून | 63.62 |
14 जून | 63.49 |
15 जून | 63.28 |
16 जून | 63.20 |