लखनऊ: पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है. तेल विपणन कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली कटौती की है. पेट्रोल का भाव लखनऊ में 9 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. वहीं डीजल अब 15 पैसे प्रति लीटर कम भाव पर मिलेगा.
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को राजधानी में 74.88 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 66.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
लखनऊ में पेट्रोल शुक्रवार को 74.88 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 74.87 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 75.43 रुपये प्रति लीटर, बलिया में 75.42 रुपये प्रति लीटर, चंदौली में 74.90 रुपये प्रति लीटर, गाजीपुर में 75.61 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 75.02 रुपये प्रति लीटर, झांसी में 74.84 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में 74.85 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 74.62 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में 74.78 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में 75.35 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) |
11 अक्टूबर | 74.88 |
10 अक्टूबर | 74.97 |
09 अक्टूबर | 75.06 |
08 अक्टूबर | 75.06 |
07 अक्टूबर | 75.19 |
इसे भी पढ़ें:- यूपी: पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, जानिए अपने शहर का रेट
लखनऊ में डीजल शुक्रवार को 66.73 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 66.74 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 67.44 रुपये प्रति लीटर, बलिया में 67.39 रुपये प्रति लीटर, चंदौली में 66.76 रुपये प्रति लीटर, गाजीपुर में 67.70 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 66.89 रुपये प्रति लीटर, झांसी में 66.55 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में 67.73 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 66.39 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में 66.60 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में 67.33 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | डीजल (रुपये प्रति लीटर) |
11 अक्टूबर | 66.73 |
10 अक्टूबर | 66.88 |
09 अक्टूबर | 67.00 |
08 अक्टूबर | 67.00 |
07 अक्टूबर | 67.01 |