लखनऊ: पिछले 6 दिन से डीजल की कीमतों में जारी तेजी के ऊपर ब्रेक लग गया है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के भाव में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. बुधवार यानि 25 दिसंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है.
कहां किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 74.63 रुपये, 80.29 रुपये, 77.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. चारों महानगर में डीजल की बिक्री क्रमश: 66.99 रुपये, 70.28 रुपये, 69.40 रुपये और 70.82 रुपये प्रति लीटर के भाव पर हो रही है. लखनऊ में पेट्रोल का भाव 75.85 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं डीजल की कीमत 67.15 रुपये प्रति लीटर रही.
मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर कच्चा तेल जनवरी वायदा 39 रुपये की मजबूती के साथ 4,364 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. विदेशी बाजार में भी डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में हरे निशान में बंद हुए हैं. WTI और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 61 डॉलर प्रति औंस के करीब और 67.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हुआ.