लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को होगा. राजधानी लखनऊ में 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक की राकेश कुमार की ओर से सभी केंद्रों पर तैयारियों की समीक्षा भी की जा चुकी है. इस दौरान सभी केंद्र व्यस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि केंद्रों पर मानकों को अनुसार सुविधाओं को दुरुस्त रखा जाए, ताकि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. इसके साथ ही केंद्रों के गेट पर अभ्यर्थियों के सख्त चेकिंग की व्यवस्था भी की गई है.
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी. जिसको देखते हुए केद्रों के कैमरे दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है. यदि कहीं पर कैमरा खराब पाया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र की होगी. इसके अलावा परीक्षा में यूपी एसटीएफ की भी निगरानी रहेगी. दूसरी ओर के जिला प्रशासन की भी ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि केंद्र के आस-पास कोई फोटो कॉपी की दुकान नहीं खुलेगी. इसके अलावा संदिग्ध कोई दिखता है तो तत्काल कार्रवाई की जाए. जिन थाना क्षेत्रों में केंद्र होंगे वहां की स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
राजधानी में एक लाख के करीब होंगे परीक्षार्थी : डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा के दौरान एक लाख करीब अभ्यर्थियों की मौजूदगी होगी. परीक्षा का आयोजन चार पालियों में होगा. केंद्रों पर निगरानी के लिए और परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है. गेट पर यदि किसी अभ्यर्थी के पास कोई भी पर्ची या नकल सामग्री पकड़ी जाती है तो उसे परीक्षा से वंचित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
UPSSSC ने पीईटी 2022 की संशोधित उत्तरकुंजी जारी की, जानिए कब आएगा रिजल्ट