लखनऊः चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. वही चिकित्सा अधिकारियों ने जहाज में सवार सभी लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की बात कही है. साथ ही साथ एयरपोर्ट में तैनात स्टाफ की भी कोरोना जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
कस्टम विभाग ने पकड़े पांच तस्कर
मूल रूप से आजमगढ़ निवासी राकेश यादव दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर उनकी कोरोना जांच की गई. कोरोना जांच में राकेश यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. आपको बता दें कि राकेश यादव के साथ चार अन्य लोग भी आए थे, जो कि अपने साथ बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना भी लाए थे. कस्टम विभाग की टीम ने सभी लोगों की तलाशी लेने के बाद सोना बरामद किया. वहीं इनमें से एक राकेश यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से एयरपोर्ट व कस्टम विभाग के स्टाफ में हड़कंप मच गया. जांच पड़ताल के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारी व अन्य तस्कर राकेश यादव के संपर्क में आए होंगे.
पांच में से एक तस्कर कोरोना पॉजिटिव
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमके सिंह ने बताया कि पकड़े गए पांच तस्कर में से एक तस्कर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद विमान के सभी यात्रियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इसके अलावा जांच टीम में शामिल अधिकारियों की भी करोना जांच की जाएगी.