लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत आईआई एम रोड के सर्विस लेन साइड की तरफ सिंचाई विभाग द्वारा नाले का निर्माण किया गया है, वहीं नाला एक तरफ जगह जगह टूटा होने के कारण आए दिन इस नाले के बीच जानवर फंस कर जख्मी हो जा रहे हैं. वहीं, सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते कभी-कभी जानवरों की इस नाले में फंसने से मौत हो जाती है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी की.
जहां एक तरफ सिंचाई विभाग द्वारा पानी के निकास के लिए जगह-जगह नाले का निर्माण किया जा रहा है. वही सिंचाई विभाग द्वारा नाले का निर्माण किए जाने के बाद नाले के रखरखाव को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके वजह से नाले जगह-जगह से टूटे पड़े हुए हैं, वहीं एक तरफ नाले के ढक्कन भी खुले हुए हैं. इससे जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
ये है मामला
राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत आईआईएमरोड के सर्विस लेन रोड पर पानी के निकास के लिए नाली का निर्माण किया गया है. वहीं नाले के निर्माण होने के बाद नाले का रखरखाव न होने से नाला जगह-जगह से टूटा हुआ है. जिसकी वजह से आए दिन आवारा जानवर और पालतू जानवर इस नाले के बीच फंस जाते हैं और जख्मी हो जाते हैं. वहीं ज्यादा जख्मी होने के कारण कभी-कभी जानवरों की मौत भी हो जाती है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार सिंचाई विभाग को शिकायत भी किया है, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. इसकी वजह से आज भी टूटे हुए नाले की हालत जस की तस बनी हुई है. वहीं एक तरफ स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 2 माह में इस नाले में अभी तक 4 जानवरों के फंसने से मौत हो चुकी है.
ग्रामीण मनोज पांडे ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया नाला जगह-जगह से टूटा हुआ है. इस पर सिंचाई विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं टूटे हुए नाले में आए दिन बेजुबान जानवरों की फंसकर मौत हो जाती है. जिसको लेकर कई बार सिंचाई विभाग को शिकायत की गई, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इस बात को लेकर अनसुना कर दिया है.
ग्रामीण रवि ने बताया कि इस नाले में आए दिन जानवरों की फंसकर मौत हो जाती है. 2 महीने में करीब 4 जानवरों की नाले में फंसने से मौत हो चुकी है. जिसको लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन फिर भी अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
सिंचाई विभाग के अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही जगह-जगह टूटे हुए नाले का मरम्मत कराया जाएगा. जिससे कि नाले के बीच बेजुबान जानवरों की फंसने से मौत न हो जाए. साथ ही स्थानीय लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
इसे भी पढे़ं- पंचायत चुनावः आरक्षण पर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका