लखनऊ: राजधानी में कोरोना महामारी की चपेट मे हैं. यहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शासन और प्रशासन इस महामारी को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. इसके बाद भी जिले के लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.
लखनऊ का हाल बेहाल
जिले में रात्रि कर्फ्यू से लेकर लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी का कड़ाई से पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं. इन सबके बावजूद लखनऊ की तस्वीरें डराने वाली हैं. बाजार में खरीददार-दुकानदार, ऑटो रिक्शा चालक कोई भी मास्क नहीं लगा रहा है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में लखनऊ का हाल आने वाले समय में और भी बेहाल हो सकता है.
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. यहां कोरोना की वजह से बीती 11 अप्रैल को सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ 4444 केस सामने आए हैं. इस दौरान 31 मौतें भी हुई हैं. इन सबके बावजूद लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से नहीं हो रहा है. सब्जी मंडियों और बाजारों में खरीददार हो या दुकानदार, सब लापरवाही कर रहे हैं.