लखनऊ: राजधानी के नगर निगम जोन 8 के कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे भदरूख गांव के लोग सफाई के लिए परेशान हैं. नगर निगम के कर्मचारी गांव में सफाई के लिए नहीं आते हैं. जिससे गांव में कूड़े का अंबार लग गया है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों की मानें तो कभी कबार सफाई कर्मी गांव में सफाई के लिए आते हैं और सफाई करके कूड़ा वही गांव के बाहर डंप कर देते हैं. इसकी वजह से वहां के रहने वाले निवासियों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है. लापरवाही के चलते डेंगू मच्छर गंदगी में पनप रहे हैं. जबकि कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी महामारी चारों तरफ फैली हुई है. इसके बावजूद भी नगर निगम जोन 8 के जिम्मेदार अफसर सफाई व्यवस्था को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. हकीकत यही है कि स्वस्थ भारत अभियान का नारा नगर निगम ने बिल्कुल कागजों में दबा कर रखा है.
इसे भी पढे़ं- राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने बहराइच नगर के वार्डों का किया निरीक्षण