ETV Bharat / state

प्रदेश में देखने को मिला भारत बंद का मिला-जुला असर, CAA का हुआ विरोध

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 6:16 AM IST

उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सीएए और एनआरसी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. दिल्ली के शाहीनबाग और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर बीते कई दिनों से लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. इसी को लेकर बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था.

etv bharat
भारत बंद

लखनऊ: इन दिनों पूरे देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर बहस छिड़ी हुई है. विभिन्न राजनीतिक दल भी इसका विरोध कर रहे हैं. दिल्ली और लखनऊ में पिछले कई दिनों से नोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को भारत बंद की घोषणा की गई थी. प्रदेश के कई जिलों में बंद का असर देखने को मिला.

गोरखपुर में पुलिस रही मुस्तैद
गोरखपुर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था. विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी इस बंदी को समर्थन दिया था. इसे लेकर जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा भारत बंद का पोस्टर भी चस्पा किया गया था. इस पोस्टर में बंद को सफल बनाने की अपील की गई थी.

गोरखपुर में पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद.

इस आह्वान को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. जिले में जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहे और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहे. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों ने बताया कि जिन्होंने भी यह पोस्टर लगाए हैं, उनकी सीसीटीवी के जरिए पहचान कराई जा रही है. उनके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी. सीएम सिटी में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला.

बुलंदशहर में बंद रहा साप्ताहिक बाजार
बुलंदशहर के खुर्जा स्थित तरीनान इलाके में बुधवार को अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने एनआरसी और सीएए कानून को लेकर धरना और प्रदर्शन किया. इस दौरान इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने एनआरसी, एनपीआर और सीएए कानून के खिलाफ नारेबाजी भी की. धरना कर रहे लोगों ने यहां लगने वाले साप्ताहिक बाजार का भी बहिष्कार करते हुए बाजार बंद रखा.

बुलंदशहर में बंद रहा साप्ताहिक बाजार.

बस्ती में एनआरसी और सीएए का विरोध
बस्ती में एनआरसी और सीएए के विरोध में बिना अनुमति के रैली निकालने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुलूस निकालने वाले लोगों थाने लेकर आई. छावनी थाना क्षेत्र के रामजानकी तिराहे से सीएए का विरोध करने के लिए बहुजन क्रांति दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई. यह रैली बाजार से होते हुए जब हाईवे पर आई तो सड़क पर गाड़ियों का जमावड़ा लग गया, जिससे कुछ ही देर में नेशनल हाईवे जाम हो गया. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी लोगों को थाना परिसर ले आए. यहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को सीएए को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इससे देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता पर संकट खड़ा होने वाला नहीं है.

बस्ती में एनआरसी और सीएए का विरोध.

लखनऊ: इन दिनों पूरे देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर बहस छिड़ी हुई है. विभिन्न राजनीतिक दल भी इसका विरोध कर रहे हैं. दिल्ली और लखनऊ में पिछले कई दिनों से नोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को भारत बंद की घोषणा की गई थी. प्रदेश के कई जिलों में बंद का असर देखने को मिला.

गोरखपुर में पुलिस रही मुस्तैद
गोरखपुर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था. विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी इस बंदी को समर्थन दिया था. इसे लेकर जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा भारत बंद का पोस्टर भी चस्पा किया गया था. इस पोस्टर में बंद को सफल बनाने की अपील की गई थी.

गोरखपुर में पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद.

इस आह्वान को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. जिले में जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहे और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहे. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों ने बताया कि जिन्होंने भी यह पोस्टर लगाए हैं, उनकी सीसीटीवी के जरिए पहचान कराई जा रही है. उनके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी. सीएम सिटी में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला.

बुलंदशहर में बंद रहा साप्ताहिक बाजार
बुलंदशहर के खुर्जा स्थित तरीनान इलाके में बुधवार को अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने एनआरसी और सीएए कानून को लेकर धरना और प्रदर्शन किया. इस दौरान इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने एनआरसी, एनपीआर और सीएए कानून के खिलाफ नारेबाजी भी की. धरना कर रहे लोगों ने यहां लगने वाले साप्ताहिक बाजार का भी बहिष्कार करते हुए बाजार बंद रखा.

बुलंदशहर में बंद रहा साप्ताहिक बाजार.

बस्ती में एनआरसी और सीएए का विरोध
बस्ती में एनआरसी और सीएए के विरोध में बिना अनुमति के रैली निकालने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुलूस निकालने वाले लोगों थाने लेकर आई. छावनी थाना क्षेत्र के रामजानकी तिराहे से सीएए का विरोध करने के लिए बहुजन क्रांति दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई. यह रैली बाजार से होते हुए जब हाईवे पर आई तो सड़क पर गाड़ियों का जमावड़ा लग गया, जिससे कुछ ही देर में नेशनल हाईवे जाम हो गया. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी लोगों को थाना परिसर ले आए. यहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को सीएए को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इससे देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता पर संकट खड़ा होने वाला नहीं है.

बस्ती में एनआरसी और सीएए का विरोध.
Intro:गोरखपुर। नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा के भारत बंद के आवाहन पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस बंदी को समर्थन दिया था। वही संवेदनशील क्षेत्रों में मोर्चा द्वारा भारत बंद का पोस्टर भी चस्पा किया गया था और बंद को सफल बनाने की अपील की गई थी। इस आह्वान को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और जहां भी यह पोस्टर चस्पा किए गए थे। उन पोस्टरों को जिला प्रशासन द्वारा फाड़ा गया। वहीं जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहे और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण से दिखे। इस संबंध में जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने बताया कि जिन्होंने भी यह पोस्टर लगाए हैं। उनकी सीसीटीवी के जरिए पहचान कराई जा रही है और उनके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल बंद का मिलाजुला असर सीएम सिटी में देखने को मिला।


Body:भारत बंद को देखते हुए सीएम सिटी में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। जगह-जगह पर पुलिस के जवान सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए गए थे। वहीं आला अधिकारियों के निर्देश पर जवान पैदल गस्त करते रहे। बन्दी के समर्थन में कुछ क्षेत्रों में दुकानें पूरी तरह से बंद रही तो वहीं कुछ क्षेत्रों में आम जनजीवन सामान्य दिखा।इस दौरान तिवारीपुर थाना क्षेत्र के आगा मस्जिद के आसपास मुस्लिम संगठनों द्वारा लगभग 95 फ़ीसदी दुकानों को बंद कर भारत बंदी का समर्थन किया गया।

इस संबंध में एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि भारत बंद को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

वाइट डॉक्टर कौस्तुभ एसपी सिटी

एडीएम सिटी आर के श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ जगहों पर कुछ लोगों द्वारा पोस्टर चस्पा कर भारत बंद का आवाहन किया गया है। इसकी गहनता से जांच चल रही है और सीसीटीवी के जरिए पोस्टरों को चस्पा करने वालों की पहचान की जा रही है। पकड़े जाने पर इन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

वाइट आरके श्रीवास्तव एडीएम सिटी

बंद का समर्थन कर रहे हैं पूर्व पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद अख्तर ने बताया कि हम इस कानून का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं। सुरक्षा से हम लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद किया है। जो भी इस कानून के विरोध में है। उन सभी ने अपने विरोध को जिताने का काम अपनी दुकानों को बंद करके किया है और हम आगे भी शांतिपूर्ण तरीके से इस काले कानून का विरोध करते रहेंगे।

बाइट मोहम्मद अख्तर पूर्व पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि




निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.