लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में सैकड़ों की संख्या में लोग एनआरसी और सीएए के विरोध में सड़कों पर उतर आए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को लाठी से फटकार कर भगा दिया और समझाने की कोशिश भी की. वहीं प्रदर्शन कर रहे 10 प्रदर्शनकारियों को धारा 144 का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया.
सुलतानपुर: विभिन्न संगठनों के बैनर तले सैकड़ों लोग नागरिक कानून के विरोध में सड़क पर उतरे. ग्रामीण और शहर क्षेत्र से आए लोगों ने सड़क पर उतरकर नागरिक कानून से आजादी मांगी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस अधीक्षक धारा 144 के अनुपालन की मांग करते रहे और प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे.
बहुजन मुक्ति मोर्चा समेत मुस्लिम संगठनों के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर विशाल रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग हाथों में तख्तियां लिए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि डीएनए के आधार पर नागरिकता की पहचान की जाए और नागरिकता कानून लागू किया जाए.
इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा. सुरक्षाकर्मी कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए दौड़ते दिखे. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पल-पल का जायजा लेते रहे. पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने कहा कि जिले में धारा 144 लगी है. कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन करिए.
संतकबीरनगर: बहुजन क्रांति मोर्चा, भीम आर्मी और अन्य संगठनों ने संयुक्त रूप से CAA के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए भारत बंदी का एलान किया. शांति मार्च के दौरान सभी लोगों ने पूरे शहर में रैली निकाली. इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने भारत बंदी में सभी लोगों से सहयोग करने की अपील भी की. भारत बंदी के तहत लोगों ने कहा कि लोकतंत्र में भारतीय जनता पार्टी तानाशाही रवैया अपना रही है, जिससे लोग परेशान हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एनआरसी के तहत काफी लोग परेशान हो रहे हैं.