लखनऊ: कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन को अहम हथियार के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि राज्य सरकार तेजी से टीकाकरण अभियान में जुटी है. हालांकि की वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर कई सवाल भी हैं. कई जगहों पर वैक्सीन के डोज नहीं हैं. जबकि, 18 साल से अधिक आयु के जो लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं और वो दूसरी डोज लेना चाहते हैं, वे अपना अप्वाइंटमेंट कोविन पोर्टल पर बुक नहीं करा पा रहे. ऐसे में उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि अगर समय पर वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिली, तो क्या होगा?
कोविड वैक्सीन की कमी
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक नए नियमों के तहत 18 साल से अधिक के लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए भी स्लॉट बुक करना होगा. 18-44 साल के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन आ गई है.
इसे भी पढ़ें-वैक्सीन लगने के 2 साल बाद मौत के दावे का सच क्या है ?
नियमों में बदलाव से बढ़ी परेशानी
वैक्सीनेशन के लिए लोगों ने पंजीकरण तो पहले ही करा रखा है. मगर, जिस प्रकार पहली डोज के लिए स्लॉट बुक करना पड़ा था, उसी प्रकार दूसरी डोज के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना होगा. इसके बाद ही वैक्सीन लग सकेगी. सरकार ने नियमों में बदलाव कर लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. पहली डोज के लिए स्लॉट लेने में ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं. अब दूसरी खुराक के लिए दोबारा स्लॉट बुक कराने में दिक्कत और बढ़ जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में मेगा वैक्सीनेशन कैंप की तैयारी पूरी, आज से बुक होंगे स्लॉट
दूसरी डोज के लिए होगा विकल्प
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दूसरे डोज के लिए कोई खास परेशानी नहीं होगी. कोविन पोर्टल पर पहले और दूसरी स्लॉट के लिए विकल्प हैं. निर्धारित तारीख पर वही लोग दूसरी डोज का विकल्प चुनेंगे, जिन्हें दूसरी खुराक लगनी होगी.