लखनऊः रमजान मुबारक के आखिरी जुमा में अलविदा की नमाज के साथ ही शुक्रवार को माहे रमजान समाप्त हो जाएगा. इस मौके पर शहर की सभी मस्जिदों में हर बार जुमा अलविदा की नमाज अदा की जाती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते हालात कुछ अलग रहे.
ईद-उल-फितर से पहले जुमा अलविदा की नमाज शुक्रवार को होती है. इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मौलाना और उलेमाओं ने नमाजियों से घर में ही नमाज पढ़ने की अपील की.
जारी की गई गाइडलाइन
घर पर जुमा अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए मौलानाओं ने बकायदा गाइडलाइन भी जारी की है. अलविदा के दिन लोगों को घर में ही बात करने के लिए मौलाना कल्बे जवाद, मौलाना फजले मन्नान रहमानी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि घर पर रहकर ही इबादत करें.
टीले वाली मस्जिद पर पसरा सन्नाटा
लखनऊ के पुराने इलाके चौक में टीले वाली मस्जिद में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा रहा, जहां हर साल यहां पर हजारों की संख्या में जुमा अलविदा की नमाज अदा की जाती है. इस बार कोविड-19 के चलते सन्नाटा रहा. यहां के दरवाजों पर ताले लगे हुए थे और किसी को अंदर आने की परमिशन नहीं थी.
मौलानाओं ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा जो 5 लोग मस्जिद में रहते हैं, वही तय समय पर अलविदा जुमा की नमाज अदा करेंगे. बाकी तमाम मुस्लिम भाई-बहन अपने घर में ही नमाज अदा करें.