लखनऊः जिले के हसनगंज स्थित डॉलीगंज क्षेत्र के लोग सड़कों पर फैलने वाले कूड़े और आवारा पशुओं के जमावड़े से परेशान हैं. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पशुओं का जमावड़ा खतरनाक होता जा रहा है और नगर निगम ने कूड़ा डालने की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की है.
ये बोले निवासी
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राहगीर रूही जमाल ने बताया कि डॉलीगंज इलाके के शियपीजी कॉलेज रोड पर अक्सर लोग घर का कूड़ा व खाना-पीना डाल देते हैं. इस कारण आवारा जानवर इक्टठे हो जाते हैं. जानवरों का जमावड़ा होने के चलते राहगीरों को निकलने में समस्या होती है. कई बार जानवर आपस में लड़ जाते हैं, जिससे स्थानीय लोग व राहगीर भी खतरे में पड़ जाते हैं.
वहीं, इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निवासी प्रशांत सिन्हा ने बताया कि लखनऊ के कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर कूड़े का ढेर लगा रहता है. इसके चलते आम जनता को मुसीबत का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके लिए नगर निगम और जनता दोनों को जागरूक होने की जरूरत है.
ये बोले पार्षद
इस पूरे मामले में फोन पर बातचीत के दौरान क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद सगीर ने बताया कि नगर निगम की ओर से समय-समय पर सफाई होती है. सड़कों पर जो कूड़ा फैलता है, उसको लेकर नगर निगम को पत्र भेजा गया है. जल्द ही लोगों को समस्या से निजात मिलेगी.