लखनऊ : कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण के संबंध में शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. आयुक्त सभागार कार्यालय में हुई बैठक के दौरान कुकरैल सौंदर्यीकरण परियोजना के क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वाले लोगों को विस्थापित करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि परियोजना के क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वालों के लिए सशर्त आवास सुविधा दी जाएगी. इसके के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण दो दिन का विशेष कैंप लगाएगा. कैंप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अनुसार कुकरैल सौंदर्यीकरण परियोजना के क्षेत्र में रहने वाले पात्र लोगों को चिह्नित किया जाएगा. कैंप शनिवार और रविवार को नगर निगम आरआर (RR) कार्यालय में लगाया जाएगा.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कैम्प में कुकरैल सौंन्दर्यीकरण परियोजना के क्षेत्र में अवैध रूप रहने वाले पात्र लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवेदन कर सकते हैं. लाभार्थियों कैम्प में आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र आदि लेकर आना होगा. आवास योजना के सभी आवेदन ऑनलाइन होंगे. लाभार्थियों की सुविधा के लिए कैम्प में आय प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए तहसील स्टाफ के काउंटर की भी व्यवस्था की गई है.
मंडलायुक्त रौशन जैकब ने नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शनिवार से कुकरैल नदी की साफ-सफाई के लिए टीम लगाई जाए. साथ ही अभियान चलाकर नदी को पूरी तरह साफ किया जाए. इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, लखनऊ विकास प्राधिकरण सचिव, पवन गंगवार और नगर निगम के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.