लखनऊ: प्रधानमंत्री के आह्वान पर मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में रविवार रात 9:00 बजे से 9:09 मिनट तक ग्रामीणों ने अपने घरों की लाइटें बंद करके दीप, मोमबत्तियां आदि जलाकर कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया.
कोरोना वायरस महामारी के दौरान पूरे देश में चालू लॉकडाउन की परिस्थितियों के बीच ही देश के पीएम ने देशवासियों से 5 मार्च को रात्रि 9:00 बजे से 9:09 तक अपने घरों की लाइट बंद कर दीप प्रज्वलित करने का आह्नान किया था. 5 अप्रैल रविवार को जैसे ही रात्रि के 9:00 बजे पूरे विधानसभा क्षेत्र में दीप जगमगाने लगे. मानो पूरे क्षेत्र में दिवाली मनाई जा रही हो.
प्रधानमंत्री की अपील का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला. दीप प्रज्वलन के बाद ग्रामीणों ने पुनः अपने अपने घरों से ही ताली-थाली और शंखनाद कर माहौल को भक्तिमय कर दिया.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: अधिकारियों की लापरवाही के कारण गरीबों तक नहीं पहुंच रहा अनाज