लखनऊः जहां प्रदेश में भारी बारिश के चलते लोगों का जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं राजधानी लखनऊ में भी जगह-जगह जलभराव हो गया है. लोगों का कहना है बारिश की वजह से रोजमर्रा के काम करने और ऑफिस जाने में समस्याएं बनी हुई है. वहीं छात्र और छात्राएं भी स्कूल जाने में असमर्थ हो रहे हैं.
पढ़ें- लखनऊ: जल्द सुधरेगी ड्राइविंग लाइसेंस की व्यवस्था, आरटीओ कार्यालय पर ही मिलेंगे डीएल
बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त
- पूरे प्रदेश भर में भारी बारिश के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है.
- राजधानी लखनऊ में कई दिनों से बारिश हो रही है.
- जिसकी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
- लोगों का कहना है कि जगह-जगह जलभराव होने के कारण दुर्घटाएं हो रही हैं.
- सड़क के गड्ढों में पानी भरने से वाहनों के पलटने का खतरा बढ़ गया है.