ETV Bharat / state

केजीएमयू में लोगों को लगाया जा रहा कोरोना का टीका - 5 फरवरी तक पूरा होगा वैक्सीनेशन का पहला चरण

राजधानी लखनऊ में आज कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है. शुक्रवार को राजधानी में 13000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

केजीएमयू में लाभार्थियों को लगा कोरोना का टीका
केजीएमयू में लाभार्थियों को लगा कोरोना का टीका
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 1:21 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में सुबह 9 बजे से टीकाकरण का काम शुरू हो गया है. लखनऊ में 42 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां पर 104 वैक्सीनेशन बूथ पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में सबसे ज्यादा 15 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं.

सुबह 8 बजे पहुंची वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी लखनऊ के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 8 बजे वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई. इसके बाद सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया. शाम को 5 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा. लखनऊ में आज (शुक्रवार) को 13000 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

नहीं दिखा मेजर रिएक्शन

गुरुवार को केजीएमयू में सुबह 9 बजे 50 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई थी. किसी भी लाभार्थी के अंदर वैक्सीन का मेजर रिएक्शन अभी तक नहीं देखने को मिला है. वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थियों को आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूप में रखा जाता है. जहां पर उनके अंदर होने वाले रिएक्शन की जांच की जाती है, यदि किसी लाभार्थी के अंदर रिएक्शन पाया जाता है तो तत्काल प्रभाव से अस्पताल में ही उनका इलाज किया जाता है.

यूपी में अब तक किसी को नहीं हुआ मेजर एक्शन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब तक किसी भी व्यक्ति में मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. कुछ जिलों में माइनर रिएक्शन की शिकायतें जरूर मिली है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह वैक्सीनेशन के बाद माइनर रिएक्शन सामान्य बात है इसको लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है.

5 फरवरी तक पूरा होगा वैक्सीनेशन का पहला चरण

उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगानी है. 5 फरवरी तक वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा हो जाएगा. आने वाले दिनों में 4 और 5 फरवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा. इससे पहले 16 जनवरी, 22 जनवरी और 28 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में सुबह 9 बजे से टीकाकरण का काम शुरू हो गया है. लखनऊ में 42 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां पर 104 वैक्सीनेशन बूथ पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में सबसे ज्यादा 15 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं.

सुबह 8 बजे पहुंची वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी लखनऊ के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 8 बजे वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई. इसके बाद सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया. शाम को 5 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा. लखनऊ में आज (शुक्रवार) को 13000 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

नहीं दिखा मेजर रिएक्शन

गुरुवार को केजीएमयू में सुबह 9 बजे 50 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई थी. किसी भी लाभार्थी के अंदर वैक्सीन का मेजर रिएक्शन अभी तक नहीं देखने को मिला है. वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थियों को आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूप में रखा जाता है. जहां पर उनके अंदर होने वाले रिएक्शन की जांच की जाती है, यदि किसी लाभार्थी के अंदर रिएक्शन पाया जाता है तो तत्काल प्रभाव से अस्पताल में ही उनका इलाज किया जाता है.

यूपी में अब तक किसी को नहीं हुआ मेजर एक्शन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब तक किसी भी व्यक्ति में मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. कुछ जिलों में माइनर रिएक्शन की शिकायतें जरूर मिली है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह वैक्सीनेशन के बाद माइनर रिएक्शन सामान्य बात है इसको लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है.

5 फरवरी तक पूरा होगा वैक्सीनेशन का पहला चरण

उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगानी है. 5 फरवरी तक वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा हो जाएगा. आने वाले दिनों में 4 और 5 फरवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा. इससे पहले 16 जनवरी, 22 जनवरी और 28 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.