लखनऊ: देश व प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार की गलत नीतियों से लोग काफी परेशान हो चुके हैं. भाजपा सरकार की गलत नीतियों से तंग आकर के लोग अब कांग्रेस की ओर देख रहे हैं. सरकार की गलत नीतियों के कारण ही प्रदेश में पानी का संकट, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, अपराध से हर तरफ बदहाली है. यह आरोप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए.
बृजलाल खाबरी ने कहा कि आज भी बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किया जा रहा है. कर्नाटक में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस पार्टी से लोगों का जुड़ाव बढ़ रहा है. प्रदेश नहीं पूरे देश से लोग पार्टी से जुड़ रहे. बृजलाल खाबरी ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत और जनविरोधी नीतियों से प्रदेश में चारों तरफ बदहाली है. लेकिन, प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मुंह मियां मिट्ठू बनकर अपना गुणगान कर रहे हैं. उन्हें प्रदेश की जनता की समस्यायें नहीं दिख रही है. ना ही वो देखना चाहते हैं, गर्मी का समय है.
उन्होंने कहा कि 'मैं बुंदेलखंड से आता हूं, वहां पानी की विकराल समस्या हो गई है. लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार उस पर कुछ नहीं कर रही. मैनें स्वयं जाकर विकराल परिस्थियों को देखा है कि लोग कैसे पानी के संकट से जूझ रहे हैं. पानी के लिए लाइनें लगी हैं, भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए है. लेकिन उसका लाभ एक भी व्यक्ति को नहीं मिल रहा है. इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है.'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'सरकार कह रही है कि अपराध खत्म हो गया है, हकीकत में पिछली सरकारों से भाजपा सरकार में अपराध बढ़ा है. भ्रष्टाचार की हालत बहुत खराब है, भाजपा के ही नेता स्वयं भ्रष्टाचार पर सवाल कर रहे हैं. सरकार की ऐसी कार्यशैली से जनता का हित नहीं हो रहा. राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा नेता बौखलाहट में ऊलूल -जूलूल बयान दे रहे हैं. संसद में माइक बंद कर दिया जा रहा है. मंहगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा. देश की बेटियों जो ओलंपिक में भारत का परचम लहरा रही है. उनकी इज्जत को भाजपा सरकार सरेआम बेइज्जत कर अपनी तानशाही कर रही है. देश का जनमानस देख रहा है, समय आने पर इसका जवाब देगा.' प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा संयोजक अशोक सिंह, संयोजक/प्रवक्ता अंशू अवस्थी व प्रवक्ता पंकज तिवारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय होंगे पुरस्कृत, CM Yogi ने की घोषणा