ETV Bharat / state

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़क पर तालाब जैसे हालात - चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

गुरुवार देर शाम से शुरू हुई बारिश के चलते चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) के बाहर जलभराव हो गया. एयरपोर्ट जाने वाली सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे वहां आने जाने वाले सभी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:17 PM IST

लखनऊ : गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही. राजधानी में 24 घंटे में 160 मिलीमीटर पानी रिकॉर्ड किया गया. झमाझम बारिश से जहां एक ओर लखनऊ वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं जलभराव के कारण काफी परेशानियां भी झेलनी पड़ीं.



गुरुवार देर शाम से शुरू हुई बारिश के चलते चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) के बाहर जलभराव हो गया. एयरपोर्ट जाने वाली सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे वहां आने जाने वाले सभी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान कई गाड़ियां भी पानी भर जाने की वजह से खराब हो गईं. इसके साथ ही रनवे पर भी पानी भर जाने से कई विमान अपने तय समय पर उड़ान नहीं भर सके.

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

वहीं उतरेठिया पावर हाउस मे पानी भर जाने के कारण आसपास के इलाकों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई. पावर हाउस से पोषित सभी इलाकों में विद्युत व्यवस्था अभी बहाल नहीं हो सकी है. विद्युत केंद्र पर पूछे जाने पर बताया गया कि पावर हाउस में पानी भर गया है, पानी निकालने के बाद ही विद्युत व्यवस्था सुचारू हो सकेगी. लखनऊ के एलडीए कॉलोनी ओमेक्स सिटी गोमती नगर की कई कॉलोनियों में भीषण जलभराव हो गया. इसके अलावा मोहनलालगंज तहसील, आरटीओ ऑफिस सहित कई अन्य ऑफिसों में जलभराव होने से आगंतुकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

इस दौरान विधायक डा. नीरज बोरा सुबह जानकीपुरम पम्प हाउस पहुंचे. उन्होंने पम्प हाउस पर संबंधित अधिशासी व अवर अभियंताओं के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द बनाए रखने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : अवनीश अवस्थी बनाए गए मुख्यमंत्री के सलाहकार

लखनऊ : गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही. राजधानी में 24 घंटे में 160 मिलीमीटर पानी रिकॉर्ड किया गया. झमाझम बारिश से जहां एक ओर लखनऊ वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं जलभराव के कारण काफी परेशानियां भी झेलनी पड़ीं.



गुरुवार देर शाम से शुरू हुई बारिश के चलते चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) के बाहर जलभराव हो गया. एयरपोर्ट जाने वाली सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे वहां आने जाने वाले सभी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान कई गाड़ियां भी पानी भर जाने की वजह से खराब हो गईं. इसके साथ ही रनवे पर भी पानी भर जाने से कई विमान अपने तय समय पर उड़ान नहीं भर सके.

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

वहीं उतरेठिया पावर हाउस मे पानी भर जाने के कारण आसपास के इलाकों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई. पावर हाउस से पोषित सभी इलाकों में विद्युत व्यवस्था अभी बहाल नहीं हो सकी है. विद्युत केंद्र पर पूछे जाने पर बताया गया कि पावर हाउस में पानी भर गया है, पानी निकालने के बाद ही विद्युत व्यवस्था सुचारू हो सकेगी. लखनऊ के एलडीए कॉलोनी ओमेक्स सिटी गोमती नगर की कई कॉलोनियों में भीषण जलभराव हो गया. इसके अलावा मोहनलालगंज तहसील, आरटीओ ऑफिस सहित कई अन्य ऑफिसों में जलभराव होने से आगंतुकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

इस दौरान विधायक डा. नीरज बोरा सुबह जानकीपुरम पम्प हाउस पहुंचे. उन्होंने पम्प हाउस पर संबंधित अधिशासी व अवर अभियंताओं के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द बनाए रखने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : अवनीश अवस्थी बनाए गए मुख्यमंत्री के सलाहकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.