लखनऊ: राजधानी में स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इसके कारण राजधानी की कई सड़कें खुदी पड़ी हैं. जगह-जगह सड़कें खुदी होने के कारण आएदिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
जगह-जगह लगता है जाम
राजधानी की रिवर बैंक कॉलोनी, पुराने लखनऊ और फैजुल्लागंज सहित कई इलाकों में सीवर लाइन बिछाने का काम हो रहा है. स्थानीय निवासी शमशेर का कहना है कि जल निगम की इस लापरवाही का खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सड़कें खुदी रहने के चलते सुबह-शाम जाम की स्थिति बनी रहती है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. प्रशासन बहुत ही सुस्त तरीके से काम कर रहा है.
यह कहते हैं अधिकारी
जल निगम के अधिशासी अभियंता आरके अग्रवाल का कहना है कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इस काम को दिसंबर 2020 में पूरा कर लिया जाना था, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के चलते काम ठप था. इस वजह से सीवर लाइन बिछाने का काम प्रभावित हुआ है. अब इस काम को जून 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.
मुख्य चौराहों पर अपनाते हैं ट्रेंचलेस विधि
आरके अग्रवाल का कहना है कि जिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है, उन चौराहों पर ट्रेंचलेस विधि को अपनाया जाता है. हर जगह इस विधि का प्रयोग नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह बहुत महंगा पड़ता है.