लखनऊ: पारंपरिक उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित अवध शिल्पग्राम में 22 जनवरी से 4 फरवरी तक हुनर हाट का आयोजन किया गया है. इस हुनर हाट में पूरे देश से पारंपरिक उद्योग करने वाले शिल्पकार, दस्तकार व हुनरमंद लोग अपने-अपने पारंपरिक उत्पादों को लेकर पहुंचे हैं. मंगलवार को 26 जनवरी का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण हाट में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. साथ ही हाट पहुंचे लोगों ने सूफी गीत-संगीत का भी आनंद लिया.
एटा के जलेसर से हाट में स्टाॅल लगाए युसूफ अहमद पीतल की घुंगरू व घंटियों का कारोबार करते हैं. यह उनका पारंपरिक उत्पाद है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को काफी ज्यादा ग्राहक हाट पहुंचे और आम दिनों के मुकाबले ज्यादा बिक्री हुई. वहीं मैनपुरी जिले के शिवम राठौर ने भी स्टाॅल लगाई है. वह तारकशी के उत्पाद को बेचते हैं, जिसमे शीशम की लकड़ी पर तार से डिजाइन बनाई जाती है. उन्होंने बताया कि इसे पहले ज्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन हुनर हाट में आने से हमारे इस उत्पाद को देश ही नहीं विदेश के लोग भी जान गए हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छी दुकानदारी हुई.
कन्नौज जिला निवासी इत्र का कारोबार करने वाले पंकज चौरसिया ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही ओडीओपी के तहत हम यहां पहुंचे हैं. हमारा इत्र लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. प्रतिदिन अच्छी दुकानदारी हो रही है 26 जनवरी को आम दिनों के मुकाबले अच्छी दुकानदारी हुई.
एक ही परिसर में पूरे यूपी का हुनर
हाट में पहुंचे ग्राहकों में बताया एक ही परिसर में पूरे यूपी का हुनर देखने को मिल रहा है. पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने का सरकार का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है. इससे हमें प्रत्येक जिलों के बेहतरीन उत्पाद देखने व खरीदने को मिल रहे हैं. वहीं हुनरमंदो को रोजगार मिल रहा है.
सूफी और देश भक्ति गानों पर जमकर थिरके लोग
कार्यक्रम में हमसर हयात निजामी बंधुओं ने सूफी और देशभक्ति गानों की ऐसी समा बांधी की हर कोई थिरकने लगा. इससे पहले प्रसिद्ध गायक रोहित खन्ना ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीत जलवा दिखा जोगिया प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक पंडाल में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके जादूगर तुलसी ने कई जादू के करतब दिखाए. सांस्कृतिक पंडाल में मंगलवार को एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर आए हुए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.