लखनऊ: राजधानी में इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, श्रीराम लीला समिति और ऐशबाग के तत्वाधान से आयोजित युवरंग महोत्सव में शनिवार की शाम लखनऊवासियों के लिए खुशनुमा बन गई. तुलसी शोध संस्थान में आयोजित युवरंग महोत्सव में बच्चों और महिलाओं ने नृत्य से समां बांध दिया. महोत्सव का उद्घाटन श्री राम लीला समिति के सचिव पं आदित्य द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
उत्सव की शुरुआत श्री गणेश वंदना से हुई
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वरा त्रिपाठी ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर दर्शकों को भक्ति के सागर में डुबोया. भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरांत श्रेया बिंदल ने 'मेरा मुर्शीद खेले होली, भाव्या श्रीवास्तव ने' जा रे हट नटखट, नंदनी खरे ने भरी-भरी मटकी, अद्या तिवारी ने सतरंगी रे, वागीशा पंत ने होली के दिन...होली आई रे, अनन्या पांडेय ने मोहे रंग दो लाल, प्रिया सिंह ने चलो हटो, अनन्या त्रिवेदी ने नाच मेरी रानी, जीतेंद्र ने मैं हूं गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा.
इसे भी पढ़ें-वाजिद अली शाह अवध महोत्सव: दूसरी शाम रही गायन व नृत्य के नाम
नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा लिया
संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान में संस्था हार्ट एंड सोल के कलाकारों वैष्णवी, नंदिनी, आध्या और अंश प्रीत ने मोहे रंग दो आज और श्रेया बिंदल, उर्वी सिंह, वान्या तिवारी ने' ओम नमः शिवाय 'पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता.
इनको मिला वारियर्स सम्मान
इस अवसर पर ओम कुमारी सिंह, रश्मि सिंह, रुचि रस्तोगी, एकता खत्री, राधा रस्तोगी, उषा किरन, मंजू श्रीवास्तव, मनोज सिंह चौहान, दिवाकर अवस्थी, रागिनी दीक्षित, राजेश कुमार श्रीवास्तव, संगीता सिंह को वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया.