लखनऊ: राजधानी में डिफेंस एक्सपो का आयोजन 5 फरवरी से 9 फरवरी तक किया गया था. 9 फरवरी को लखनऊ ही नहीं, आसपास के जिलों से भी लोग डिफेंस एक्सपो में रक्षा प्रदर्शनी देखने आए. इसमें महिलाएं, बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग शामिल थे. ये लोग कई घंटे लाइन में भी लगे की उनका नंबर आएगा और उनकी एंट्री हो जाएगी, लेकिन दोपहर 1:00 बजे के बाद डिफेंस एक्सपो के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए. सुरक्षा जवानों को तैनात कर दिया गया. ऐसे में लाइन में लगे लोगों को इससे काफी मायूसी हाथ लगी.
इसे भी पढ़ें:- मनसे प्रमुख राज ठाकरे घुसपैठियों के खिलाफ आज निकालेंगे रैली
कई लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपना दर्द भी बयां किया. दूरदराज से आए लोगों ने कहा कि डिफेंस एक्सपो शाम 5:00 बजे तक था, लेकिन दोपहर में इसे बंद कर दिया गया, जो बिल्कुल गलत है. वे लोग कई घंटे की लाइन में लगे थे, लेकिन प्रदर्शनी नहीं देख पाए. इससे वे काफी निराश हैं.