ETV Bharat / state

जनता और दून एक्सप्रेस चलाने की मांग, रेलवे नहीं दे रहा ध्यान

राजधानी लखनऊ व वाराणसी से देहरादून के लिए संचालित होने वाली दो अहम ट्रेनें दून एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से यात्री परेशान हैं. देहरादून जाने वाले यात्रियों को इन दोनों ट्रेनों के संचालन का इंतजार है, जिससे वह देहरादून जा सकें.

जनता और दून एक्सप्रेस चलाने की मांग
जनता और दून एक्सप्रेस चलाने की मांग
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 6:22 PM IST

लखनऊ: यात्रियों को राहत देने में रेलवे प्रशासन फिसड्डी साबित हो रहा है. रेलवे की लापरवाही से यात्रियों को ट्रेनों की सुविधा अब तक नहीं मिल पा रही है. अपने मुनाफे वाली ट्रेनें तो रेलवे ने चला दी, लेकिन जो ट्रेनें यात्रियों को सहूलियत दें ऐसी ट्रेनों का संचालन अभी भी शुरू नहीं किया है.

उत्तर प्रदेश से देहरादून के लिए संचालित होने वाली दो अहम ट्रेनें हैं, जनता एक्सप्रेस और दून एक्सप्रेस. कुंभ मेला आने को है, लेकिन हरिद्वार के लिए जाने वाली यह दोनों ट्रेनें अब तक शुरू नहीं की गई हैं, जबकि पिछले माह ही अपने पहले आधिकारिक दौरे पर लखनऊ पहुंचे उत्तर रेलवे के जीएम ने जनता एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने का आश्वासन दिया था.

यात्रियों को ट्रेनों में रिजर्वेशन खुलने का इंतजार
अगले महीने हरिद्वार में कुंभ मेला शुरू हो रहा है. इस मेले में जाने के लिए लोगों को ट्रेनों के संचालन का इंतजार है, लेकिन रेलवे प्रशासन यात्रियों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. हरिद्वार के लिए दो महत्वपूर्ण ट्रेनें चलाने पर अभी तक रेलवे ने अनुमति नहीं दी है. यात्रियों को हरिद्वार जाने के लिए इन ट्रेनों के रिजर्वेशन खुलने की प्रतीक्षा है. जनता और दून एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाए तो यात्रियों को हरिद्वार जाने में किसी तरह की समस्या नहीं होगी.

बता दें कोरोना से लॉकडाउन के चलते रेलवे प्रशासन ने इन दोनों अहम ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. अब रेलवे तमाम स्पेशल ट्रेनें तो संचालित कर रहा है, लेकिन यात्रियों की उत्तराखंड जाने की ख्वाहिश इन दोनों ट्रेनों के चलते पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में यात्रियों की भी मांग है कि इन ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

जनता एक्सप्रेस में सीटों की संख्या रहती है ज्यादा
बता दें कि दून एक्सप्रेस हावड़ा से वाराणसी, फैजाबाद होकर लखनऊ के रास्ते देहरादून के लिए संचालित होती है. जनता एक्सप्रेस का संचालन वाराणसी से देहरादून तक होता है. लखनऊ से इस ट्रेन में यात्रियों की भरमार रहती है. यह देहरादून जाने के लिए यात्रियों की सबसे पसंदीदा ट्रेन हैं. ट्रेन में सीटें भी अन्य ट्रेनों की अपेक्षा अधिक रहती हैं. हरिद्वार जाने के लिए अब लोगों को इन दोनों ही ट्रेनों के संचालन का बेसब्री से इंतजार है.

लखनऊ: यात्रियों को राहत देने में रेलवे प्रशासन फिसड्डी साबित हो रहा है. रेलवे की लापरवाही से यात्रियों को ट्रेनों की सुविधा अब तक नहीं मिल पा रही है. अपने मुनाफे वाली ट्रेनें तो रेलवे ने चला दी, लेकिन जो ट्रेनें यात्रियों को सहूलियत दें ऐसी ट्रेनों का संचालन अभी भी शुरू नहीं किया है.

उत्तर प्रदेश से देहरादून के लिए संचालित होने वाली दो अहम ट्रेनें हैं, जनता एक्सप्रेस और दून एक्सप्रेस. कुंभ मेला आने को है, लेकिन हरिद्वार के लिए जाने वाली यह दोनों ट्रेनें अब तक शुरू नहीं की गई हैं, जबकि पिछले माह ही अपने पहले आधिकारिक दौरे पर लखनऊ पहुंचे उत्तर रेलवे के जीएम ने जनता एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने का आश्वासन दिया था.

यात्रियों को ट्रेनों में रिजर्वेशन खुलने का इंतजार
अगले महीने हरिद्वार में कुंभ मेला शुरू हो रहा है. इस मेले में जाने के लिए लोगों को ट्रेनों के संचालन का इंतजार है, लेकिन रेलवे प्रशासन यात्रियों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. हरिद्वार के लिए दो महत्वपूर्ण ट्रेनें चलाने पर अभी तक रेलवे ने अनुमति नहीं दी है. यात्रियों को हरिद्वार जाने के लिए इन ट्रेनों के रिजर्वेशन खुलने की प्रतीक्षा है. जनता और दून एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाए तो यात्रियों को हरिद्वार जाने में किसी तरह की समस्या नहीं होगी.

बता दें कोरोना से लॉकडाउन के चलते रेलवे प्रशासन ने इन दोनों अहम ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. अब रेलवे तमाम स्पेशल ट्रेनें तो संचालित कर रहा है, लेकिन यात्रियों की उत्तराखंड जाने की ख्वाहिश इन दोनों ट्रेनों के चलते पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में यात्रियों की भी मांग है कि इन ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

जनता एक्सप्रेस में सीटों की संख्या रहती है ज्यादा
बता दें कि दून एक्सप्रेस हावड़ा से वाराणसी, फैजाबाद होकर लखनऊ के रास्ते देहरादून के लिए संचालित होती है. जनता एक्सप्रेस का संचालन वाराणसी से देहरादून तक होता है. लखनऊ से इस ट्रेन में यात्रियों की भरमार रहती है. यह देहरादून जाने के लिए यात्रियों की सबसे पसंदीदा ट्रेन हैं. ट्रेन में सीटें भी अन्य ट्रेनों की अपेक्षा अधिक रहती हैं. हरिद्वार जाने के लिए अब लोगों को इन दोनों ही ट्रेनों के संचालन का बेसब्री से इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.