लखनऊ: विधानसभा क्षेत्र मलिहाबाद में प्रशासन की सख्ती कहें या लोगों की जागरूकता गांव में बाहर से पहुंच रहे लोगों को ग्रामीण गांव के अंदर नहीं घुसने दे रहे हैं. जिस कारण बाहर से आने वाले लोगों को गांव के बाहर ही रुकना पड़ रहा है.
विकासखंड मलिहाबाद क्षेत्र के मऊ गांव में सोमवार को कुछ ग्रामीण अन्य प्रदेशों से अपने घरों के लिए पहुंचे, लेकिन सजग ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी.
![दूसरों प्रदेशों से आने वाले लोगों को गांव के बाहर किया जा रहा क्वारंटाइन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-pic-gawo-pahuche-log-kiye-ja-rahe-isolate-10063_06042020192703_0604f_1586181423_755.jpg)
इसे भी पढ़ें-अल्लू अर्जुन ने भी 9 बजे 9 मिनट जलाए दिए, फोटो वायरल
मौके पर पहुंचे प्रशासन ने बाहर से आए 8 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र पर मेडिकल जांच की गई. जांच के उपरांत उनको गांव के बाहर प्राथमिक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया. 14 दिन तक यह इसी स्कूल में निवास करेंगे. इनके खाने पीने की सारी व्यवस्था ग्राम प्रधान मदन बहादुर सिंह ने खुद संभाल रखी है.