ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना ने किया होली का रंग फीका - लखनऊ में मनाई गई होली

राजधानी लखनऊ में होली का त्योहार मनाया गया. कहीं लोगों में होली की धूम देखने को मिली तो कहीं लोगों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए होली से दूरी बनाकर रखी.

राजधानी लखनऊ में होली का त्योहार मनाया गया
राजधानी लखनऊ में होली का त्योहार मनाया गया
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 1:51 AM IST

लखनऊ: रंगों के त्योहार होली की सारा दिन धूम मची रही. कहीं कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान दिया गया तो कहीं लोग होली के रंगों से सराबोर दिखे. सुबह रंग खेला तो शाम को होली मिलने भी लोग घरों से निकले.

राजधानी लखनऊ में होली की धूम
सुबह 10 से 12 के बीच खूब चला रंग
पुराने शहर और इंदिरा नगर, गोमती नगर में होली का उत्साह दिखा. अपार्टमेंट्स मे भी होली का सुरूर दिखा. बच्चे तो सुबह से पिचकारी लेकर होली खेलने लगे थे. सुबह 10 बजे के बाद बडे़ भी घर से बाहर निकलने लगे थे. लगभग 12 से 1 बजे के बीच खूब रंग खेला गया. महिलाओं और पुरुषों ने अपने -अपने गुट में एक-दूसरे को रंग लगाया.
चौक में निकला होली का जुलूस
चौक में होलिकोत्सव समिति की ओर से होरियारों का जुलूस निकला. अवध की गंगा- जमुनी तहजीब को दर्शाते इस जुलूस में इस बार समिति के संस्थापक , वरिष्ठ भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे लालजी टंडन की कमी सबको खूब खली . जुलूस को इस बार छोटा करके कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए निकाला गया जुलूस कोनेश्वर चौराहे से उठकर , कमला नेहरू नगर, विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, मेडिकल चौराहा सहित विभिन्न मार्गों से होता हुआ चौक चौराहे पर आकर समाप्त हो गया. जुलूस का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष गोविंद शर्मा और सचिव व संयोजक अनुराग मिश्रा'अन्नू' कर रहे थे. जुलूस का चौक सब्जी मंडी और अकबरी गेट पर मुस्लिम परिवार के लोगों ने स्वागत किया.
विकास नगर में रहा होली का रंग
विकास नगर स्थित एक अपार्टमेंट में महिलाओं ने नाच -गाकर होली खेली. महानगर सहित अन्य कॉलोनियों में कोविड के कारण सन्नाटा पसरा रहा. वहीं शाम को लोग अपने सगे- सम्बंधियों के पास होली मिलने भी गये.

लखनऊ: रंगों के त्योहार होली की सारा दिन धूम मची रही. कहीं कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान दिया गया तो कहीं लोग होली के रंगों से सराबोर दिखे. सुबह रंग खेला तो शाम को होली मिलने भी लोग घरों से निकले.

राजधानी लखनऊ में होली की धूम
सुबह 10 से 12 के बीच खूब चला रंग
पुराने शहर और इंदिरा नगर, गोमती नगर में होली का उत्साह दिखा. अपार्टमेंट्स मे भी होली का सुरूर दिखा. बच्चे तो सुबह से पिचकारी लेकर होली खेलने लगे थे. सुबह 10 बजे के बाद बडे़ भी घर से बाहर निकलने लगे थे. लगभग 12 से 1 बजे के बीच खूब रंग खेला गया. महिलाओं और पुरुषों ने अपने -अपने गुट में एक-दूसरे को रंग लगाया.
चौक में निकला होली का जुलूस
चौक में होलिकोत्सव समिति की ओर से होरियारों का जुलूस निकला. अवध की गंगा- जमुनी तहजीब को दर्शाते इस जुलूस में इस बार समिति के संस्थापक , वरिष्ठ भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे लालजी टंडन की कमी सबको खूब खली . जुलूस को इस बार छोटा करके कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए निकाला गया जुलूस कोनेश्वर चौराहे से उठकर , कमला नेहरू नगर, विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, मेडिकल चौराहा सहित विभिन्न मार्गों से होता हुआ चौक चौराहे पर आकर समाप्त हो गया. जुलूस का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष गोविंद शर्मा और सचिव व संयोजक अनुराग मिश्रा'अन्नू' कर रहे थे. जुलूस का चौक सब्जी मंडी और अकबरी गेट पर मुस्लिम परिवार के लोगों ने स्वागत किया.
विकास नगर में रहा होली का रंग
विकास नगर स्थित एक अपार्टमेंट में महिलाओं ने नाच -गाकर होली खेली. महानगर सहित अन्य कॉलोनियों में कोविड के कारण सन्नाटा पसरा रहा. वहीं शाम को लोग अपने सगे- सम्बंधियों के पास होली मिलने भी गये.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.