लखनऊ: ईद का त्योहार पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य चीजों को भी ध्यान में रखना है. इसी वजह से राजधानी के निगोहा क्षेत्रवासी कुछ अलग ही ढंग से ईद के त्योहार को मना रहे हैं. यहां लोगों ने गले मिलकर या हाथ मिलाकर नहीं बल्कि हाथ जोड़कर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दी.
दरअसल ईद पर सदियों से परंपरा चली आई है कि हम गले मिलकर अपनों को इस दिन बधाइयां देते हैं, लेकिन इस कोरोना वायरस महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का भी पालन करना है, जिससे इस महामारी को रोका जा सके.
राजधानी लखनऊ के निगोहा क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने ईद के त्योहार को उसी हर्षोल्लास के साथ मनाया है और कोरोना को मात देने के लिए जो नियम जारी किए गए हैं, उनका पालन भी किया है.
हाथ जोड़कर दे रहे ईद की बधाई
लोग इस बार ईद पर गले मिलकर या हाथ मिलाकर बधाई देने के बजाय हाथ जोड़कर ईद मुबारक कह रहे हैं. वहीं इस बार निगोहा के लोगों ने ईद को सिर्फ घर वाले और रिश्तेदारों के साथ ही नहीं मनाया, बल्कि हजारों किलोमीटर का सफर तय कर अपने घरों की ओर जा रहे राहगीरों के साथ भी इस खास मौके पर वक्त दिया.
नेशनल हाईवे-30 से गुजरने वाला हर एक शख्स इस बार निगोहा की ईद की सेवइयां और मिठाइयों को चखने के बाद ही आगे जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस बार हम ईद न सिर्फ अपनों के साथ बल्कि हर उस व्यक्ति के साथ मना रहे हैं जो हमारे यहां से गुजर कर अपनी मंजिल की ओर जा रहा है. साथ ही साथ हम सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं, जिससे इस कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सके.