ETV Bharat / state

प्रदेश भर में मनाई गई बकरीद, रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

बकरीद 2021
बकरीद 2021
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 12:35 PM IST

12:19 July 21

कोविड नियमों का पालन कर अदा की गई बकरीद की नमाज

मुजफ्फरनगर जिले में नमाज अदा करते लोग.
मुजफ्फरनगर जिले में नमाज अदा करते लोग.

मुजफ्फरनगरः ईद उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मुजफ्फरनगर में भी कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड 19 नियमों का पालन कर ईद की नमाज अदा कराई गई. प्रशासन के आह्वान पर जहां मस्जिदों में इस बार 50-50 लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की तो वहीं अधिकतर लोगों अपने घरों में ही अपने परिवार के साथ नमाज अदा कर बकरीद का त्योहार मनाया.

बकरीद पर मस्जिदों से मौलाना ने आमजन को पैगाम दिया, कि ईद पर सभी लोग जहां कोरोना महामारी के चलते सरकारी गाइडलाइंस का ध्यान रखें. वहीं सभी लोग आज के इस पाक त्योहार पर साफ सफाई का भी खास तौर से ध्यान रखें. बकरीद के मौके पर आज आलाधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर दिखाई पड़े. जगह-जगह ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई. वहीं LIU की टीम भी बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड के साथ लगातार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान में जुटी रही. जिससे कि ईद के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके.

12:14 July 21

ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

कन्नौज में नमाज अदा करते लोग.
कन्नौज में नमाज अदा करते लोग.

कन्नौजः कोरोना महामारी के चलते इत्रनगरी में बुधवार को ईद-उल-अजहा का पर्व सादगी के साथ मनाया जा रह है. शहर की जामा मस्जिद में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. इस दौरान जामा मस्जिद के पेश इमाम ने मुल्क में अमन चैन कायम रहने और कोरोना महामारी से मुल्क की हिफाजत की दुआ मांगी.

हालांकि अधिकांश लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की गई थी. जिसका पालन करते हुए लोगों द्वारा पर्व मनाया जा रहा है. शहर स्थित ईदगाह में 5 लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. ईदगाह व जामा मस्जिद में भारी पुलिस पुलिसकर्मी तैनाती रहे.

11:55 July 21

चप्पे-चप्पे पर तैनात फोर्स तैनात

मेरठ में तैनात पुलिस कर्मी.

मेरठः बकरीद पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए. मेरठ जिले को 14 जोन और 31 सेक्टरों में बांटा गया. पीएसी और आरएएफ के अलावा अन्य इकाइयों को भी तैनात किया गया है. शांति समितियों को भी सक्रिय किया गया है. डीएम ने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं दी जाएगी. 

बकरीद के लिए सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट, सीओ अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहकर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कोरोना के दृष्टिगत गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है. थानों की फोर्स के अलावा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किए गए हैं. पीएसी की तीन कंपनियां भी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व मिश्रित आबादी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही है.  

11:05 July 21

उत्तर प्रदेश में ईद उल-अजहा के मौके पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मस्जिदों में नमाज अदा की

ईदगाह पर पढ़ी गई नमाज.

लखनऊः मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने ऐशबाग ईदगाह में लोगों को नमाज अदा कराई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. 50 से भी कम लोग ईदगाह में मौजूद रहे. मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि सरकार की गाइडलाइन और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी का लोग पालन कर रहे हैं. जहां लाखों लोगों की भीड़ एक साथ नमाज अदा करती थी. वहीं आज महज पच्चास लोग ही नमाज अदा कर रहे हैं. 

मौलाना ने कहा कि नमाज में सोशल डिस्टनसिंग और मास्क का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया और नमाज के बाद कोरोना के खात्मे की विशेष दुआ मुसलमानों ने की. मौलाना खालिद राशीद ने कहा कि यह त्योहार महज जानवर की कुर्बानी का नहीं बल्कि, अपने अंदर की बुराई की कुर्बानी देने का भी है. लिहाजा हर किसी को इस पर्व पर यह संकल्प लेना होगा कि वह बुरी आदतें और नफरतों को खत्म कर अमन और भाईचारे की बात करें और इस मुल्क में सभी धर्म मिलजुलकर रहें.

12:19 July 21

कोविड नियमों का पालन कर अदा की गई बकरीद की नमाज

मुजफ्फरनगर जिले में नमाज अदा करते लोग.
मुजफ्फरनगर जिले में नमाज अदा करते लोग.

मुजफ्फरनगरः ईद उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मुजफ्फरनगर में भी कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड 19 नियमों का पालन कर ईद की नमाज अदा कराई गई. प्रशासन के आह्वान पर जहां मस्जिदों में इस बार 50-50 लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की तो वहीं अधिकतर लोगों अपने घरों में ही अपने परिवार के साथ नमाज अदा कर बकरीद का त्योहार मनाया.

बकरीद पर मस्जिदों से मौलाना ने आमजन को पैगाम दिया, कि ईद पर सभी लोग जहां कोरोना महामारी के चलते सरकारी गाइडलाइंस का ध्यान रखें. वहीं सभी लोग आज के इस पाक त्योहार पर साफ सफाई का भी खास तौर से ध्यान रखें. बकरीद के मौके पर आज आलाधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर दिखाई पड़े. जगह-जगह ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई. वहीं LIU की टीम भी बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड के साथ लगातार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान में जुटी रही. जिससे कि ईद के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके.

12:14 July 21

ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

कन्नौज में नमाज अदा करते लोग.
कन्नौज में नमाज अदा करते लोग.

कन्नौजः कोरोना महामारी के चलते इत्रनगरी में बुधवार को ईद-उल-अजहा का पर्व सादगी के साथ मनाया जा रह है. शहर की जामा मस्जिद में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. इस दौरान जामा मस्जिद के पेश इमाम ने मुल्क में अमन चैन कायम रहने और कोरोना महामारी से मुल्क की हिफाजत की दुआ मांगी.

हालांकि अधिकांश लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की गई थी. जिसका पालन करते हुए लोगों द्वारा पर्व मनाया जा रहा है. शहर स्थित ईदगाह में 5 लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. ईदगाह व जामा मस्जिद में भारी पुलिस पुलिसकर्मी तैनाती रहे.

11:55 July 21

चप्पे-चप्पे पर तैनात फोर्स तैनात

मेरठ में तैनात पुलिस कर्मी.

मेरठः बकरीद पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए. मेरठ जिले को 14 जोन और 31 सेक्टरों में बांटा गया. पीएसी और आरएएफ के अलावा अन्य इकाइयों को भी तैनात किया गया है. शांति समितियों को भी सक्रिय किया गया है. डीएम ने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं दी जाएगी. 

बकरीद के लिए सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट, सीओ अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहकर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कोरोना के दृष्टिगत गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है. थानों की फोर्स के अलावा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किए गए हैं. पीएसी की तीन कंपनियां भी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व मिश्रित आबादी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही है.  

11:05 July 21

उत्तर प्रदेश में ईद उल-अजहा के मौके पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मस्जिदों में नमाज अदा की

ईदगाह पर पढ़ी गई नमाज.

लखनऊः मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने ऐशबाग ईदगाह में लोगों को नमाज अदा कराई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. 50 से भी कम लोग ईदगाह में मौजूद रहे. मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि सरकार की गाइडलाइन और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी का लोग पालन कर रहे हैं. जहां लाखों लोगों की भीड़ एक साथ नमाज अदा करती थी. वहीं आज महज पच्चास लोग ही नमाज अदा कर रहे हैं. 

मौलाना ने कहा कि नमाज में सोशल डिस्टनसिंग और मास्क का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया और नमाज के बाद कोरोना के खात्मे की विशेष दुआ मुसलमानों ने की. मौलाना खालिद राशीद ने कहा कि यह त्योहार महज जानवर की कुर्बानी का नहीं बल्कि, अपने अंदर की बुराई की कुर्बानी देने का भी है. लिहाजा हर किसी को इस पर्व पर यह संकल्प लेना होगा कि वह बुरी आदतें और नफरतों को खत्म कर अमन और भाईचारे की बात करें और इस मुल्क में सभी धर्म मिलजुलकर रहें.

Last Updated : Jul 21, 2021, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.