लखनऊ: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है, जहां एक ओर लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सड़क पर छाए कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
दिसंबर माह की शुरुआत में ही सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है. ईटीवी भारत की टीम राजधानी लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर बने टोल टैक्स पर पहुंची, जहां यात्रियों से बात भी किया. यहां कोहरे की वजह से विजिबिलिटी ना के बराबर थी. हमें सही से टोल टैक्स भी नहीं दिख रहा था. वहीं जगह-जगह लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी के सितम को कम करने की जुगत में लगे हुए थे.
वही टोल टैक्स पर आग सेंक रहे व्यक्तियों से हमने जब बात की तो उनका कहना था कि विजिबिलिटी कम होने की वजह से गाड़ी चलाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं लखनऊ जा रहे चार पहिया वाहन चालक ने बताया कि सर्दियों के मौसम में फॉग की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिससे गाड़ी चलाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक ने बताया कि विजिबिलिटी कम होने के कारण वह काफी समय से सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर उजाला होने का इंतजार कर रहा था.