लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस प्री की परीक्षा रविवार को 28 जिलों में कराई जाएगी. इसके लिए कुल 1303 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए 6,02,974 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को लगभग 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी यूपीपीएससी की परीक्षा में शामिल होगें. दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली में सुबह 9:20 पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इसी तरह से दूसरी पाली में 2:20 पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
यूपीपीएससी ने पीसीएस प्री परीक्षा 2022 के लिए 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिया था. पिछले साल की अपेक्षा इस बार आवेदन कम आए है. इस बार 6,02,974 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है. एग्जाम कंट्रोलर अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा दो फोटो और पहचान पत्र की मूल के साथ फोटोकॉपी भी लाना होगा. एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को आधा घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
पढ़ेंः बिजनौर पहुंची UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने दिया सफलता का ये मंत्र
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप