ETV Bharat / state

बैंड की धुनों से जगाई जा रही देशभक्ति की अलख - बैंड की धुनों पर देशभक्ति जगाई जा रही

आम जनता और युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत राजधानी में पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में बैंड की धुनों पर लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत किया.

देशभक्ति की अलख
देशभक्ति की अलख
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:21 PM IST

लखनऊ: एक ओर पूरा देश चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ युवाओं के मन में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए योगी सरकार ने नया फॉर्मूला तैयार किया है. सरकार के आदेशों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस जगह-जगह जाकर बैंड की धुन के जरिए लोगों के मन में देशभक्ति की अलख जगा रही है.

जानकारी देते संवाददाता.

उत्तर प्रदेश सरकार आम जनता और युवाओं के मन में देशभक्ति की अलख जगाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए यूपी पुलिस क्षेत्र में अलग-अलग जगह जाकर बैंड की धुनों की मदद से लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र निगोहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश होमगार्ड मुख्यालय का बैंड शामिल था. क्षेत्र में स्थानीय पुलिस व होमगार्ड मुख्यालय के बैंड ने जगह-जगह घूमकर देशभक्ति की सुरीली धुनों के जरिए लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को जगाया.

निगोहा के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार बैंड में अलग-अलग वाद्य यंत्र के जरिए एक सुरीली धुन बनाई जाती है. उसी प्रकार देश में अलग-अलग भाषाओं और अलग-अलग विचारों के लोग रहते हैं. इनमें एकता लाने व देशभक्ति की अलख जगाने के लिए सरकार के आदेशों पर यह प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हम समय-समय पर यह कार्यक्रम करते रहेंगे और निगोहा थाने के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

लखनऊ: एक ओर पूरा देश चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ युवाओं के मन में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए योगी सरकार ने नया फॉर्मूला तैयार किया है. सरकार के आदेशों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस जगह-जगह जाकर बैंड की धुन के जरिए लोगों के मन में देशभक्ति की अलख जगा रही है.

जानकारी देते संवाददाता.

उत्तर प्रदेश सरकार आम जनता और युवाओं के मन में देशभक्ति की अलख जगाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए यूपी पुलिस क्षेत्र में अलग-अलग जगह जाकर बैंड की धुनों की मदद से लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र निगोहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश होमगार्ड मुख्यालय का बैंड शामिल था. क्षेत्र में स्थानीय पुलिस व होमगार्ड मुख्यालय के बैंड ने जगह-जगह घूमकर देशभक्ति की सुरीली धुनों के जरिए लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को जगाया.

निगोहा के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार बैंड में अलग-अलग वाद्य यंत्र के जरिए एक सुरीली धुन बनाई जाती है. उसी प्रकार देश में अलग-अलग भाषाओं और अलग-अलग विचारों के लोग रहते हैं. इनमें एकता लाने व देशभक्ति की अलख जगाने के लिए सरकार के आदेशों पर यह प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हम समय-समय पर यह कार्यक्रम करते रहेंगे और निगोहा थाने के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.