लखनऊः राजधानी में जिला अस्पतालों में जल्द ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बलरामपुर अस्पताल और सिविल अस्पताल में विशेषज्ञों की रात में तैनाती की जाएगी, जिससे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं इन अस्पतालों के लोगों को दी जा सके. इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है और जल्द ही यह व्यवस्था अस्पतालों में लागू कर दी जाएगी.
देर रात में भी मिलेगा गंभीर मरीजों को इलाज
राजधानी के सिविल अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल में अब रात में आने वाली अति गंभीर मरीजों को इलाज मिल सकेगा. विशेषज्ञों की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगाने की तैयारी की गई है. अभी तक रात में विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से अति गंभीर मरीजों को दूसरे बड़े संस्थानों में रेफर कर दिया जाता है.
इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने इस तरह के फैसले लिए हैं, जिससे की लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवाएं अस्पतालों में ही मिल पाए और उन्हें किसी बड़े संस्थान में रेफर करने की नौबत न आए.
इसे भी पढ़ें- नियमों का उल्लंघन करने पर निगम ने की अस्पताल की पार्किंग सील
रात में भी किए जाएंगे ऑपरेशन
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि रोस्टर तैयार कर लिया गया है और जल्द ही विशेषक डॉक्टर रात में सेवाएं देंगे. दरअसल इमरजेंसी में आने वाले अति गंभीर मरीजों को रात में विशेष सुविधा न होने पर केजीएमयू समेत दूसरे संस्थानों में रेफर कर दिया जाता था. इसके बाद मरीजों को इलाज के लिए इन संस्थानों में कई बार भटकना भी पड़ता था.
इन्हीं सब व्यवस्थाओं को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह जिम्मेदारी ली है कि यदि अति गंभीर मरीज उनके यहां आए तो उसका इलाज किया जा सके. ऑर्थोपेडिक सर्जन की तैनाती होने से गंभीर मरीजों को रात में ऑपरेशन कराए जा सकेंगे. इसके लिए स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है.