ETV Bharat / state

लखनऊः होली के चलते अस्पतालों में पसरा सन्नाटा, मरीजों ने ली छुट्टी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होली के चलते अस्पतालों में सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां तक की परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को छुट्टी दे दी गई है.

etv bharat
होली त्योहार के चलते अस्पतालों में सन्नाटा पसरा.
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 5:51 AM IST

लखनऊः प्रदेश में होली को लेकर धूम मची हुई है. जगह-जगह रंगों और पिचकारियों की भी दुकानें सजी हुई हैं. वहीं राजधानी के अस्पतालों में भी होली का खुमार दिखने लगा है. होली नजदीक आते ही अस्पतालों में मरीजों ने छुट्टी लेना शुरू कर दिया है. इसकी वजह से सोमवार को काफी अस्पतालों में सन्नाटा पसरा रहा.

होली के चलते अस्पतालों में पसरा सन्नाटा.
होली को लेकर मरीजों में दिखा उत्साह

परिवार के साथ होली मनाने को लेकर कई मरीजों ने अस्पताल से छुट्टी ले ली है. स्थानीय अस्पताल में यूं तो हर रोज बेडों की मारामारी रहती है, लेकिन होली नजदीक आते ही अस्पतालों में सन्नाटा पसर गया है. वहीं बेडों की मारामारी भी कम हो गई है.

अस्पतालों में जहां एक बेड पर 10 से अधिक मरीजों की दावेदारी रहती थी. वहीं होली के चलते अस्पतालों में काफी बेड खाली हो गए हैं. ऐसा इसलिए कि होली के पास आते ही तीमारदार मरीज को घर ले जाने की सोचते हैं, जिससे होली का त्योहार मरीज परिवार के साथ मना सकें. अस्पतालों में काफी बेड खाली हो गए हैं और ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- खुद 'वेंटिलेटर' पर है सहारनपुर जिला अस्पताल, यहां डॉक्टरों की है भारी कमी

अस्पतालों में डिस्चार्ज हुए मरीज
राजधानी के केजीएमयू से 300, लोहिया अस्पताल से 90, सिविल हॉस्पिटल से 80, बलरामपुर अस्पताल से 130, लोकबंधु अस्पताल से 20, बीआरडी से 15, झलकारी बाई महिला अस्पताल से 16 और डफरिन से 14. कुल 665 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

लखनऊः प्रदेश में होली को लेकर धूम मची हुई है. जगह-जगह रंगों और पिचकारियों की भी दुकानें सजी हुई हैं. वहीं राजधानी के अस्पतालों में भी होली का खुमार दिखने लगा है. होली नजदीक आते ही अस्पतालों में मरीजों ने छुट्टी लेना शुरू कर दिया है. इसकी वजह से सोमवार को काफी अस्पतालों में सन्नाटा पसरा रहा.

होली के चलते अस्पतालों में पसरा सन्नाटा.
होली को लेकर मरीजों में दिखा उत्साह

परिवार के साथ होली मनाने को लेकर कई मरीजों ने अस्पताल से छुट्टी ले ली है. स्थानीय अस्पताल में यूं तो हर रोज बेडों की मारामारी रहती है, लेकिन होली नजदीक आते ही अस्पतालों में सन्नाटा पसर गया है. वहीं बेडों की मारामारी भी कम हो गई है.

अस्पतालों में जहां एक बेड पर 10 से अधिक मरीजों की दावेदारी रहती थी. वहीं होली के चलते अस्पतालों में काफी बेड खाली हो गए हैं. ऐसा इसलिए कि होली के पास आते ही तीमारदार मरीज को घर ले जाने की सोचते हैं, जिससे होली का त्योहार मरीज परिवार के साथ मना सकें. अस्पतालों में काफी बेड खाली हो गए हैं और ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- खुद 'वेंटिलेटर' पर है सहारनपुर जिला अस्पताल, यहां डॉक्टरों की है भारी कमी

अस्पतालों में डिस्चार्ज हुए मरीज
राजधानी के केजीएमयू से 300, लोहिया अस्पताल से 90, सिविल हॉस्पिटल से 80, बलरामपुर अस्पताल से 130, लोकबंधु अस्पताल से 20, बीआरडी से 15, झलकारी बाई महिला अस्पताल से 16 और डफरिन से 14. कुल 665 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.