लखनऊ: राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल(Balrampur Hospital lucknow) की पैथोलॉजी लैब में जांच कराने वाले मरीजों को रिपोर्ट ऑनलाइन लिंक के माध्यम से मोबाइल पर मिल रही है. रिपोर्ट पाने के लिए अब मरीजों को पैथालॉजी की लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है. हालांकि ये सुविधा अभी रक्त संबंधी जांच के लिए ही उपलब्ध है. अस्पताल में लगभग 3500 से अधिक मरीज रोजाना इलाज के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है.
बता दें कि अगस्त महीने में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर जीपी गुप्ता ने बताया था कि जल्द ही ऑनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट की शुरुआत होगी. अब इसकी शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि बलरामपुर अस्पताल से पहले हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में ऑनलाइन पैथोलॉजी की रिपोर्ट मई 2022 से ही शुरू हो गई थी.
बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 3500 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते हैं. इनमें 500-600 मरीजों को खून की अलग अलग तरह की जांच डॉक्टर लिखते हैं. जिसके बाद उन्हें जांच के लिए तो लंबी लाइन में लगना ही पड़ता है. साथ ही जांच रिपोर्ट पाने के लिए भी उन्हें घंटों लाइन में लगना पड़ता था. इस वजह से शासन से अनुमति लेते हुए अस्पताल में यह व्यवस्था लागू की गई थी. जिसका फायदा अब मरीजों और उनके तीमारदारों को सीधे तौर पर मिल रहा है.
मरीजों को मिलेगी सहूलियत
दूरदराज से इलाज के लिए आए मरीज को अगर घर बैठे पैथोलॉजी की रिपोर्ट उपलब्ध हो जाए तो इससे बढ़िया बात और क्या होगी. सरकारी अस्पताल में 2:00 बजे तक जांचे होती हैं. वहीं 2:00 बजे के बाद रिपोर्ट मिलना शुरू होती है, ऐसे में मरीजों को जांच रिपोर्ट पाने के लिए घंटों लाइन में लगना होता है. कई बार मरीजों को पैथोलॉजी की रिपोर्ट नहीं मिल पाती है, जिसके कारण वह डॉक्टर से परामर्श नहीं ले पाते हैं.
बलरामपुर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची भावना चतुर्वेदी ने बताया कि यह अस्पताल प्रशासन की एक अच्छी पहल है. मरीजों के हित में यह निर्णय काफी अच्छा है. क्योंकि इधर वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक बढ़ने की वजह से खून की जांच भी लगभग सभी मरीजों की हो रही है. जिसके कारण पैथोलॉजी में लंबी लाइनें लगती हैं. ऑनलाइन सुविधाएं हो जाने की वजह से अब पैथोलॉजी की रिपोर्ट लेने में समय नहीं लगेगा. मरीज घर बैठे रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे पढ़ें- अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं अनुप्रिया पटेल