ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल में सर्जरी के लिए मरीजों को मिल रही लंबी तारीख, जानिए क्या है वजह

मरीजों की संख्या बढ़ने से हजरतगंज स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में सभी तरह की सर्जरी पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले सिविल अस्पताल में रोजाना छोटी-बड़ी सभी तरह की 30 से अधिक सर्जरी होती रही है. फिलहाल डेंगू के बढ़ते मरीजों के कारण अस्पताल में बेड खाली नहीं हैं. इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने सर्जरी पर रोक (stop surgery) लगा दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 11:21 AM IST

लखनऊ : मरीजों की संख्या बढ़ने से हजरतगंज स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Civil Hospital) में सभी तरह की सर्जरी पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले सिविल अस्पताल में रोजाना छोटी-बड़ी सभी तरह की 30 से अधिक सर्जरी होती रही है. फिलहाल डेंगू के बढ़ते मरीजों के कारण अस्पताल में बेड खाली नहीं हैं. इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने सर्जरी पर रोक लगा दी है. हालांकि आपातकालीन स्थित में सर्जरी की जाएंगी.



सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह (Dr. RP Singh, CMS, Civil Hospital) ने बताया कि इस समय अस्पताल में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में सर्जरी विभाग में मरीजों की सर्जरी पर रोक लगाई गई है. सिविल अस्पताल 400 बेड़ का अस्पताल है. फिर भी एहतियात के तौर पर बढ़ते मरीजों के कारण कुछ बेड खाली रखना जरूरी है. इसलिए सभी प्रकार के ऑपरेशन को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.

सीएमएस डॉ. आरपी सिंह (CMS Dr. RP Singh) ने बताया कि अगर मरीज को बहुत ज्यादा इमरजेंसी है. दर्द के कारण सहन नहीं हो रहा है या मल मूत्र नहीं हो रहा है. इस कंडीशन में ही मरीज का ऑपरेशन हो सकता है. अगर इमरजेंसी में कोई मरीज अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती होता है तो मरीज को निश्चित तौर पर इलाज मिलेगा और उसका ऑपरेशन भी किया जाएगा. फिलहाल के लिए इमरजेंसी के अलावा अन्य ऑपरेशन को पूरी तरह से बंद किया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में मिले 28 नए डेंगू से पीड़ित मरीज, घरों के आसपास गंदगी मिलने पर तीन लोगों को नोटिस

लखनऊ : मरीजों की संख्या बढ़ने से हजरतगंज स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Civil Hospital) में सभी तरह की सर्जरी पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले सिविल अस्पताल में रोजाना छोटी-बड़ी सभी तरह की 30 से अधिक सर्जरी होती रही है. फिलहाल डेंगू के बढ़ते मरीजों के कारण अस्पताल में बेड खाली नहीं हैं. इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने सर्जरी पर रोक लगा दी है. हालांकि आपातकालीन स्थित में सर्जरी की जाएंगी.



सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह (Dr. RP Singh, CMS, Civil Hospital) ने बताया कि इस समय अस्पताल में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में सर्जरी विभाग में मरीजों की सर्जरी पर रोक लगाई गई है. सिविल अस्पताल 400 बेड़ का अस्पताल है. फिर भी एहतियात के तौर पर बढ़ते मरीजों के कारण कुछ बेड खाली रखना जरूरी है. इसलिए सभी प्रकार के ऑपरेशन को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.

सीएमएस डॉ. आरपी सिंह (CMS Dr. RP Singh) ने बताया कि अगर मरीज को बहुत ज्यादा इमरजेंसी है. दर्द के कारण सहन नहीं हो रहा है या मल मूत्र नहीं हो रहा है. इस कंडीशन में ही मरीज का ऑपरेशन हो सकता है. अगर इमरजेंसी में कोई मरीज अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती होता है तो मरीज को निश्चित तौर पर इलाज मिलेगा और उसका ऑपरेशन भी किया जाएगा. फिलहाल के लिए इमरजेंसी के अलावा अन्य ऑपरेशन को पूरी तरह से बंद किया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में मिले 28 नए डेंगू से पीड़ित मरीज, घरों के आसपास गंदगी मिलने पर तीन लोगों को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.