ETV Bharat / state

आरोग्य मेले से मरीजों को मिल रही बेहतर सुविधाएं, आसान हुआ ऑपरेशन - आरोग्य मेले का आयोजन

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के आयोजन से भारी संख्या में जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है. सीएम के निर्देश के क्रम में गंभीर मरीजों को बड़े अस्पतालों में भी रेफर किया जा रहा है, जहां आसानी से उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं.

आरोग्य मेले में ऑपरेशन
आरोग्य मेले में ऑपरेशन
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 2:18 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. अब तक उत्तर प्रदेश में लगभग 5 लाख लोगों को आरोग्य मेले के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. आरोग्य मेले से रेफर किए गए लगभग 8 हजार मरीजों का ऑपरेशन उत्तर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में किया गया है.

आरोग्य मेले में करा सकते हैं ऑपरेशन.

उच्च स्तरीय इलाज के लिए रेफर
आरोग्य मेले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य टीम लोगों का उपचार करती हैं, यदि मरीज के अंदर गंभीर बीमारी होती है और उसे उच्च स्तरीय इलाज या ऑपरेशन की आवश्यकता होती है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला स्तरीय अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है.

प्रत्येक रविवार को आरोग्य मेला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिले रेफर लेटर की मदद से मरीज को जिला अस्पताल जैसे कि केजीएमयू, बलरामपुर, राम मनोहर लोहिया में एडमिशन मिल जाता है और समय रहते मरीज को उपचार उपलब्ध कराया जाता है. आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जाता है.

आरोग्य मेले की मदद से हर्निया का ऑपरेशन
लाभार्थियों का कहना है कि आरोग्य मेले से उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. राजधानी लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल में अपने बेटे का इलाज कराने वाली रानी देवी ने बताया कि उनके बेटे हर्षित को हर्निया की बीमारी थी. उन्होंने बेटे का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा से शुरू किया. वहां पर ऑपरेशन की आवश्यकता बताते हुए बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आरोग्य मेले के रेफर लेटर की मदद से उनके बेटे का एडमिशन अस्पताल में हो गया और अब उनके बेटे का ऑपरेशन हो गया है बेटे की स्थिति बेहतर है.

ऐसे करा सकते हैं अपना इलाज
यदि आपको कोई बीमारी है तो आप प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने वाले आरोग्य मेले में शामिल हो सकते हैं. यहां पर मौजूद स्वास्थ्य टीम आपका परीक्षण करेगी और आप का इलाज करेगी, यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है तो इलाज के लिए आरोग्य मेले की टीम आपको उच्च अस्पताल में रेफर कर देगी. रिपोर्ट लेटर मिलने से आपको अस्पताल में आसानी से एडमिशन मिल जाएगा और आप अपना इलाज करा सकेंगे.

जरूरतमंद तक पहुंच रही स्वास्थ्य सुविधाएं
बलरामपुर अस्पताल के अधीक्षक राजीव लोचन ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत आरोग्य मेले के तहत लोगों का इलाज किया जा रहा है. आरोग्य मेले से रेफर करके मरीज बलरामपुर अस्पताल सहित केजीएमयू और आरएमएल जैसे अस्पतालों में भी भेजे जाते हैं. आरोग्य मेले से भेजे गए मरीजों को प्राथमिकता देते हुए जिला स्तरीय अस्पतालों में भी उनका इलाज किया जाता है. जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता होती है उन्हें तत्काल प्रभाव से ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. आरोग्य मेले की मदद से जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से पहुंच रही हैं.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. अब तक उत्तर प्रदेश में लगभग 5 लाख लोगों को आरोग्य मेले के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. आरोग्य मेले से रेफर किए गए लगभग 8 हजार मरीजों का ऑपरेशन उत्तर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में किया गया है.

आरोग्य मेले में करा सकते हैं ऑपरेशन.

उच्च स्तरीय इलाज के लिए रेफर
आरोग्य मेले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य टीम लोगों का उपचार करती हैं, यदि मरीज के अंदर गंभीर बीमारी होती है और उसे उच्च स्तरीय इलाज या ऑपरेशन की आवश्यकता होती है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला स्तरीय अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है.

प्रत्येक रविवार को आरोग्य मेला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिले रेफर लेटर की मदद से मरीज को जिला अस्पताल जैसे कि केजीएमयू, बलरामपुर, राम मनोहर लोहिया में एडमिशन मिल जाता है और समय रहते मरीज को उपचार उपलब्ध कराया जाता है. आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जाता है.

आरोग्य मेले की मदद से हर्निया का ऑपरेशन
लाभार्थियों का कहना है कि आरोग्य मेले से उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. राजधानी लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल में अपने बेटे का इलाज कराने वाली रानी देवी ने बताया कि उनके बेटे हर्षित को हर्निया की बीमारी थी. उन्होंने बेटे का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा से शुरू किया. वहां पर ऑपरेशन की आवश्यकता बताते हुए बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आरोग्य मेले के रेफर लेटर की मदद से उनके बेटे का एडमिशन अस्पताल में हो गया और अब उनके बेटे का ऑपरेशन हो गया है बेटे की स्थिति बेहतर है.

ऐसे करा सकते हैं अपना इलाज
यदि आपको कोई बीमारी है तो आप प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने वाले आरोग्य मेले में शामिल हो सकते हैं. यहां पर मौजूद स्वास्थ्य टीम आपका परीक्षण करेगी और आप का इलाज करेगी, यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है तो इलाज के लिए आरोग्य मेले की टीम आपको उच्च अस्पताल में रेफर कर देगी. रिपोर्ट लेटर मिलने से आपको अस्पताल में आसानी से एडमिशन मिल जाएगा और आप अपना इलाज करा सकेंगे.

जरूरतमंद तक पहुंच रही स्वास्थ्य सुविधाएं
बलरामपुर अस्पताल के अधीक्षक राजीव लोचन ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत आरोग्य मेले के तहत लोगों का इलाज किया जा रहा है. आरोग्य मेले से रेफर करके मरीज बलरामपुर अस्पताल सहित केजीएमयू और आरएमएल जैसे अस्पतालों में भी भेजे जाते हैं. आरोग्य मेले से भेजे गए मरीजों को प्राथमिकता देते हुए जिला स्तरीय अस्पतालों में भी उनका इलाज किया जाता है. जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता होती है उन्हें तत्काल प्रभाव से ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. आरोग्य मेले की मदद से जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से पहुंच रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.