लखनऊ: यात्री ट्रेन का टिकट रेलवे के अधिकृत काउंटर से ही खरीदें, जिससे रेलवे में भ्रष्टाचार खत्म करके दलालों की कमर तोड़ी जा सके. दलालों से टिकट खरीदना गैर-कानूनी एवं दंडनीय अपराध है. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान बुधवार को मंडल के हर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को जागरूक किया गया.
ऐशबाग कोचिंग डिपो के अधिकारी अमित राय ने वर्चुअल के जरिए सतर्कता जागरूकता विषय पर अपना व्याख्यान दिया. उन्होंने रेल यात्रियों को सर्तक करते हुए कहा कि हर यात्री रेलवे के टिकट काउंटर, जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक या यात्री टिकट सुविधा केंद्र से ही टिकट खरीदे. रेलवे टिकट काउंटर से टिकट खरीदते समय अंकित मूल्य से अधिक का भुगतान नहीं करे. आरक्षण फार्म पर अपना पूरा नाम और फोन नंबर जरूर लिखें. यात्रा के दौरान पहचान पत्र जरूर रखें.
उत्तर रेलवे ने व्यापारी वर्ग को किया सर्तक
जागरूकता सप्ताह अभियान में बुधवार को उत्तर रेलवे ने व्यापारी वर्ग को जागरूक किया. ऑनलाइन कैंप का आयोजन किया गया. उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनका तत्काल निवारण किया गया. साथ ही उनसे सुझाव भी आमंत्रित किए गए, जिससे रेलवे की पारदर्शी कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाया जा सके.