ETV Bharat / state

लखनऊ: ऑनलाइन बोर्डिंग पास की जानकारी नहीं, छूट रही यात्रियों की फ्लाइट - चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों को कोराना संक्रमण से बचाने के लिए उचित प्रबंध किया गया है. वहीं अधिकतर यात्रियों को ऑनलाइन बोर्डिंग पास की जानकारी न होने और एयरपोर्ट पर पास बनने में हो रही देरी के कारण फ्लाइटें रोजाना छूट रही हैं.

etv bharat
एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास बनने का इंतजार करते यात्री.
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 7:07 PM IST

लखनऊ: कोरोना संकट के कारण देश में बंद घरेलू विमानों को केंद्र सरकार की ओर से 25 मई को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सभी एयरपोर्ट और विमानों में यात्रियों को बैठाने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई. जारी गाइडलाइन की शर्तों के साथ एयरपोर्ट पर सभी प्रबंध करने के बाद यात्रियों के लिए 25 मई से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई.

ऑनलाइन बोर्डिंग पास जानकारी अधिकांश यात्रियों को नहीं.

वहीं अधिकतर यात्रियों को गाइ़डलाइन की शर्तों और ऑनलाइन बोर्डिंग पास बनवाने के बारे में जानकारी नहीं है. इस कारण राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आए दिन यात्रियों की फ्लाइटें छूट रही हैं. यात्रियों के अनुसार एयरपोर्ट काउंटर पर भी पास बनवाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में आए दिन यात्रियों की फ्लाइटें छूट रही हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लगेज बैग को किया जाता है सैनिटाइज
कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए एयरपोर्ट पर उचित प्रबंध किया गया है. यात्रियों के लगेज बैग को सैनिटाइज करने और यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है. साथ ही हैंड सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. वहीं सभी यात्रियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप इंस्टाल होना अनिवार्य है. इसके अलावा कैमरे से डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है.

जमा करना होगा कोविड डिक्लेरेशन फॉर्म
एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को कोविड-19 डिक्लेरेशन फॉर्म जमा करना पड़ेगा. इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है. साथ ही यात्री लखनऊ या प्रदेश में कितने दिन रहेगा. इसकी भी पूरी जानकारी देनी पड़ती है. वहीं विमान के अंदर यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दो यात्रियों के बीच में एक सीट को खाली छोड़ने का निर्देश केंद्र सरकार की ओर से विमान संचालन कंपनियों को दिया गया है.

3 घंटे पहले यात्रियों को पहुंचना होगा एयरपोर्ट
टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन के साथ अब ऑफलाइन भी शुरू कर दी गई है. पहले हवाई यात्रा के लिए यात्रियों को दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना पड़ता था. वहीं अब करीब 3 से 4 घंटे पहले पहुंचना पड़ेगा. शर्तों के साथ आने वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है.

लखनऊ: कोरोना संकट के कारण देश में बंद घरेलू विमानों को केंद्र सरकार की ओर से 25 मई को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सभी एयरपोर्ट और विमानों में यात्रियों को बैठाने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई. जारी गाइडलाइन की शर्तों के साथ एयरपोर्ट पर सभी प्रबंध करने के बाद यात्रियों के लिए 25 मई से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई.

ऑनलाइन बोर्डिंग पास जानकारी अधिकांश यात्रियों को नहीं.

वहीं अधिकतर यात्रियों को गाइ़डलाइन की शर्तों और ऑनलाइन बोर्डिंग पास बनवाने के बारे में जानकारी नहीं है. इस कारण राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आए दिन यात्रियों की फ्लाइटें छूट रही हैं. यात्रियों के अनुसार एयरपोर्ट काउंटर पर भी पास बनवाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में आए दिन यात्रियों की फ्लाइटें छूट रही हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लगेज बैग को किया जाता है सैनिटाइज
कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए एयरपोर्ट पर उचित प्रबंध किया गया है. यात्रियों के लगेज बैग को सैनिटाइज करने और यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है. साथ ही हैंड सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. वहीं सभी यात्रियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप इंस्टाल होना अनिवार्य है. इसके अलावा कैमरे से डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है.

जमा करना होगा कोविड डिक्लेरेशन फॉर्म
एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को कोविड-19 डिक्लेरेशन फॉर्म जमा करना पड़ेगा. इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है. साथ ही यात्री लखनऊ या प्रदेश में कितने दिन रहेगा. इसकी भी पूरी जानकारी देनी पड़ती है. वहीं विमान के अंदर यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दो यात्रियों के बीच में एक सीट को खाली छोड़ने का निर्देश केंद्र सरकार की ओर से विमान संचालन कंपनियों को दिया गया है.

3 घंटे पहले यात्रियों को पहुंचना होगा एयरपोर्ट
टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन के साथ अब ऑफलाइन भी शुरू कर दी गई है. पहले हवाई यात्रा के लिए यात्रियों को दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना पड़ता था. वहीं अब करीब 3 से 4 घंटे पहले पहुंचना पड़ेगा. शर्तों के साथ आने वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.