लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर स्पाइसजेट (SpiceJet) की उड़ान कैंसिल होने से यात्रा करने पहुंचे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. फ्लाइट स्पाइसजेट की विमान से सोमवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ से सऊदी अरब जाने वाले यात्री, रात में ही लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए. सुबह जब उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिली तो यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया.
यही नहीं, एयरपोर्ट परिसर पर स्पाइसजेट का कोई काउंटर ना होने से यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. वहीं, हंगामा करने की सूचना पाकर सीआईएसएफ कमांडेंट मौके पर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की, साथी ही स्पाइसजेट के अधिकारियों से वार्ता कराई. स्पाइसजेट के अधिकारियों ने यात्रियों को उसी टिकट पर सऊदी अरब भेजने का आश्वासन दिया है. फिलहाल अभी यात्री एयरपोर्ट परिसर के बाहर बैठे हुए हैं. उन्हें अभी तक ना तो खाना ही मिला है, ना ही अगले उड़ान की कोई लिखित दस्तावेज ही उन्हें प्राप्त हुआ है.
नहीं की गई कोई व्यवस्था
एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि 12 से लेकर 16 घंटे हो गए हैं, अभी तक स्पाइसजेट या एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, हम लोगों की गाड़ी पार्किंग में खड़ी है, जिसका शुल्क भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. एक यात्री ने बताया कि लगभग ₹700 पार्किंग का शुल्क हमसे लिया गया है. इस विषय में जब एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बारे में हम कोई मदद नहीं कर सकते हैं. पार्किंग शुल्क तो देना ही होगा, जो भी मदद करनी होगी स्पाइसजेट एयरलाइंस के कर्मचारी व अधिकारी ही करेंगे.
स्पाइसजेट के मैनेजर जसवंत सिंह रावत से बात करने पर उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट की उड़ान नियमित उड़ान नहीं है, नॉन शेड्यूल उड़ान है. ऑपरेशन कारणों से यह उड़ान रद्द कर दी गई है. उनसे जब यात्रियों के रहने व खाने की बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की उड़ानों में उड़ान रद्द होने पर यात्रियों को रहने की सुविधा एलायंस द्वारा नहीं दी जाती है. हां इन लोगों को सुबह का नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा. जल्द ही इनका टिकट कंफर्म करा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अब पता चला कि बबुआ क्यों कर रहे थे नोटबंदी का विरोध: सीएम योगी
बता दें, खाड़ी देशों में मजदूरी करने भारत देश से बड़ी संख्या में लोग लखनऊ एयरपोर्ट से जाते हैं. इसी कड़ी में सोमवार को स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-9575 से लगभग 150 यात्री सऊदी अरब जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे. इनमें से अधिकांश यात्री मजदूरी करने के लिए सऊदी अरब जा रहे हैं. यात्रियों ने बताया कि हममें से कुछ लोग बिहार, दिल्ली, आजमगढ़, देवरिया, मऊ जिलों से रविवार देर शाम से ही एयरपोर्ट पहुंच गए. भीषण ठंड में हम लोगों ने एयरपोर्ट के बाहर किसी तरह रात बिताई. सुबह फ्लाइट रद्द होने की जानकारी मिली. एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हम लोगों की बात स्पाइसजेट के अधिकारियों से कराई. स्पाइसजेट अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसी टिकट पर उन्हें सऊदी अरब भेजा जाएगा. फिलहाल अभी तक सारे यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर ही मौजूद हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप