लखनऊ : पराग दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है. नई दरों के तहत अब पराग दूध आपको महंगा मिलेगा. नई दरों की बात करें तो पराग गोल्ड 1 लीटर अब ₹63 की जगह ₹66 का मिलेगा, वहीं पराग गोल्ड का आधा लीटर का पैक ₹32 की जगह ₹33 का मिलेगा. पराग टोंड मिल्क का पैक ₹54 का मिलेगा, जबकि अभी तक इसकी कीमत ₹51 थी. टोंड मिल्क का आधा लीटर पैक ₹27 का मिलेगा, जबकि यह पैकेट ₹26 रुपए का मिलता था. पराग स्टैंडर्ड दूध आधा लीटर पैक ₹30 का मिलेगा जो कि बाजार में ₹29 की दर से मिलता था. पराग खुला दूध अब ₹53 लीटर मिलेगा, जोकि ₹50 प्रति लीटर की दर से मिलता था. बढ़ी हुई कीमतों का असर सबसे ज्यादा पराग गोल्ड मिल्क का प्रयोग करने वाले कस्टमर पर पड़ेगा, क्योंकि पराग गोल्ड की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ाई गई है, पराग गोल्ड की कीमतों में ₹3 की वृद्धि की गई है.
इसलिए बढ़ाई गईं दरें : इस संबंध में महाप्रबंधक डॉ. मोहन स्वरूप ने बताया कि उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में परिवर्तन करना पड़ रहा है. नई दरें 5 फरवरी 2023 की शाम से लागू होंगी.
बड़े पैमाने पर बिकता है पराग दूध : उत्तर प्रदेश में पराग दूध की बिक्री बड़े पैमाने में की जाती है. पराग दूध की कीमतें बढ़ने से मध्यम वर्गीय परिवार व निम्न वर्ग के परिवार प्रभावित होंगे. पिछले लंबे समय से संभावनाएं बनी हुई थीं कि पराग की कीमतों में इजाफा होगा, जिसके बाद शनिवार को नई कीमतों को लेकर घोषणा की गई है. घोषणा के बाद 5 फरवरी से नई दरों पर दूध की बिक्री की जाएगी.
सरकार कर रही प्रयास : उत्तर प्रदेश में दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. जिसके लिए तमाम सरकारी योजनाएं चलाई गई हैं. सरकार की ओर से जहां दूध उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर लोन दिया जाता है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में डेयरी के संचालन के लिए सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध होता है. सरकार की ओर से दूध के उत्पादन व पैकिंग के लिए उपयुक्त होने वाले संयंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है. सरकार का लक्ष्य है कि दूध उत्पादन को बढ़ाया जाए, जिससे दूध की बढ़ रही कीमतों को नियंत्रित किया जा सके.