लखनऊ: राजधानी के दक्षिण जोन के पारा थाना क्षेत्र ने महिला की हत्या एक ऑटो चालक ने की थी. घटना को अंजाम आरोपी ने दुष्कर्म का विरोध करने पर दिया था. इसके बाद युवती के शव को उसने सड़क किनारे फेंक दिया था. वहीं, घटना के बाद से ही पारा पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में आरोपी की तलाश व महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया.
सीसीटीवी में दिखी थी संघर्ष करते हुए युवती
युवती की हत्या का खुलासा करने के लिए कई टीमों को लगाया गया था. इस दौरान घटनास्थल के आस-पास और मार्ग पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे थे. सीसीटीवी खंगालने के दौरान ही एक ऑटो संदिग्ध दिखा और उसमें महिला भी संघर्ष करते दिखाई दी. इसके बाद टेक्निकल टीम की मदद से फुटेज को और क्लियर करवाया गया और ऑटो का नंबर मिल गया. इसी आधार पर पारा थाना निवासी सलमान अली को गिरफ्तार कर लिया गया. सलमान ने अपना जुल्म कबूल करते हुए बताया कि उसने दुष्कर्म का प्रयास किया था. युवती के विरोध करने पर उसके हाथों उसकी हत्या हो गई थी. वह उसको पहले से नहीं जानता था. पुलिस ने घटना में शामिल ऑटो बरामद कर लिया है.
पढ़ें: मुख्तार अंसारी का कबूलनामा, कहा- 2013 से कर रहा था एंबुलेंस का इस्तेमाल
युवती की नहीं हुई शिनाख्त
पारा पुलिस ने सड़क किनारे मिले युवती के अर्धनग्न शव के मामले में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया है. इन सब के बीच युवती कौन थी, वह कहां की रहने वाली थी, वह लखनऊ की ही थी या लखनऊ किसी काम से आई थी. आखिर कैसे और किस काम से वह पारा इलाके में गई थी. ऐसे न जाने कितने सवाल हैं, जिनका महिला की शिनाख्त के बाद ही जवाब मिल सकता है. इंस्पेक्टर पारा राजेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड सुलझाने के साथ ही युवती की शिनाख्त की दिशा में भी काम किया जा रहा है. युवती का स्केच बनवाया गया है. साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से भी उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.