ETV Bharat / state

विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन के बाद क्या बोले पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी?

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य पद के लिए पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने नामांकन कराया. इस मौके पर ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की. पेश है एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के प्रमुख अंश.

Etv bharat
यह बोले पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी.
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 6:07 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य पद के लिए गुरुवार को योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने नामांकन कराया. नामांकन के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे दोबारा विधान परिषद में भेजने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती रही है.


विधान परिषद में कांग्रेस पार्टी की संख्या शून्य होने व समाजवादी पार्टी का नेता प्रतिपक्ष का पद न रहने के सवाल पर पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार सर्वानुमति के आधार पर काम करती रही है. उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हम सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं. सबके सार्थक प्रयास के आधार पर प्रदेश को चला रहे हैं.

यह बोले पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस बार विधानसभा सदन की कार्यवाही में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई है. बजट सत्र बहुत अच्छे तरीके से संचालित हुआ है. हम सबको साथ लेकर चलेंगे. सदन में संख्या बल बढा है. भाजपा की मजबूती से हम लोक कल्याण के काम को आगे बढ़ाएंगे. समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों की नाराजगी के सवाल पर पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी कहते हैं कि सपा ने जो गठबंधन उस समय किया था वह बेमेल गठबंधन था.

वह सत्ता की महत्वाकांक्षा के लिए गठबंधन किया था. शुरुआत में वह लोग सरकार देख रहे थे, सहयोगी दल मंत्रिमंडल, उपमुख्यमंत्री जैसे बड़े दायित्व देख रहे थे, वह सब पूरे नहीं हो पाए हैं. प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है. विधान परिषद में भी उन्होंने प्रयास किया है, लेकिन यह बेमेल गठबंधन है. बेमेल गठबंधन किए जाएंगे तो निश्चित रूप से चुनौती मिलेगी, क्योंकि वह निजी एजेंडा लेकर चल रहे हैं.


कानपुर हिंसा के आरोपियों की सपा नेताओं के साथ फोटो होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र जगजाहिर है. मैं इतना निश्चित रूप से कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेहतर कानून व्यवस्था दे रही है, हम आगे बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की पुलिस कानपुर के विषय में पूरी जांच कर रही है, जांच में जो भी नाम आएंगे, जिन लोगों की संलिप्तता पाई जाएगी, जिन संगठनों के लोग होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. अपराधियों के खिलाफ सरकार का जीरो टॉलरेंस का एजेंडा है और उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य पद के लिए गुरुवार को योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने नामांकन कराया. नामांकन के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे दोबारा विधान परिषद में भेजने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती रही है.


विधान परिषद में कांग्रेस पार्टी की संख्या शून्य होने व समाजवादी पार्टी का नेता प्रतिपक्ष का पद न रहने के सवाल पर पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार सर्वानुमति के आधार पर काम करती रही है. उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हम सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं. सबके सार्थक प्रयास के आधार पर प्रदेश को चला रहे हैं.

यह बोले पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस बार विधानसभा सदन की कार्यवाही में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई है. बजट सत्र बहुत अच्छे तरीके से संचालित हुआ है. हम सबको साथ लेकर चलेंगे. सदन में संख्या बल बढा है. भाजपा की मजबूती से हम लोक कल्याण के काम को आगे बढ़ाएंगे. समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों की नाराजगी के सवाल पर पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी कहते हैं कि सपा ने जो गठबंधन उस समय किया था वह बेमेल गठबंधन था.

वह सत्ता की महत्वाकांक्षा के लिए गठबंधन किया था. शुरुआत में वह लोग सरकार देख रहे थे, सहयोगी दल मंत्रिमंडल, उपमुख्यमंत्री जैसे बड़े दायित्व देख रहे थे, वह सब पूरे नहीं हो पाए हैं. प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है. विधान परिषद में भी उन्होंने प्रयास किया है, लेकिन यह बेमेल गठबंधन है. बेमेल गठबंधन किए जाएंगे तो निश्चित रूप से चुनौती मिलेगी, क्योंकि वह निजी एजेंडा लेकर चल रहे हैं.


कानपुर हिंसा के आरोपियों की सपा नेताओं के साथ फोटो होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र जगजाहिर है. मैं इतना निश्चित रूप से कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेहतर कानून व्यवस्था दे रही है, हम आगे बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की पुलिस कानपुर के विषय में पूरी जांच कर रही है, जांच में जो भी नाम आएंगे, जिन लोगों की संलिप्तता पाई जाएगी, जिन संगठनों के लोग होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. अपराधियों के खिलाफ सरकार का जीरो टॉलरेंस का एजेंडा है और उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 9, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.