लखनऊ: राजधानी के राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज में मंगलवार को 'स्वच्छ भारत' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के आठवीं कक्षा से लेकर हाईस्कूल तक छात्रों ने हिस्सा लिया.
इस प्रतियोगिता में 10वीं के छात्र अरीब अहमद पहले स्थान पर रहे, वहीं 9वीं के छात्र शुभम मौर्या दूसरे और अयान सिद्दकी तीसरे स्थान पर रहे. जिनको कालेज के प्रधानाचार्य और चित्रकार मो. इसहाक ने उपहार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्रों को प्रमाणपत्र दिया गया. वहीं प्रतियोगिता के दौरान प्रसिद्ध चित्रकार मोहम्मद इसहाक ने चाकू और रंगों की मदद से महज 20 मिनट में 4 वर्ग फिट का लैंड स्केप बनाकर सभी अचंभित कर दिया.