ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे बस हादसाः रोडवेज कर्मचारियों ने ड्राइवर को दी श्रद्धांजलि

8 जुलाई को यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई बस दुर्घटना को लेकर अब रोडवेज कर्मचारी लामबंद होते नजर आ रहे हैं. हादसे में प्रथम दृष्टया आई जांच रिपोर्ट में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है, जिसको रोडवेज कर्मचारियों ने सिरे से खारिज कर दिया है. घटना में मारे गए ड्राइवर के लिए शोक सभा का आयोजन कर कर्मचारियों ने पूरी घटना पर सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है.

रजनीश मिश्रा, शाखा अध्यक्ष, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 2:43 PM IST

लखनऊ: यमुना एक्सप्रेस-वे बस दुर्घटना में मारे गए रोडवेज के ड्राइवर के लिए कैसरबाग बस स्टेशन पर दो मिनट का मौन रखा गया. साथी रोडवेज कर्मचारियों ने दिवंगत चालक को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर रोडवेज कर्मचारियों ने शासन की उस जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें ड्राइवर की लापरवाही से घटना की बात कही जा रही है.

बता दें कि दुर्घटना में ड्राइवर समेत 29 लोगों की जान चली गई थी. रोडवेज कर्मियों की मांग है कि सीबीआई या फिर परिवहन निगम की एक कमेटी बनाकर फिर से जांच की जाए.

मृतक ड्राइवर को कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि.


जानिए क्या है पूरा मामला

  • यमुना एक्सप्रेस-वे बस दुर्घटना मामला
  • कैसरबाग पर रोडवेज कर्मी इकट्ठा हुए.
  • कैसरबाग बस स्टेशन पर मृतक ड्राइवर कृपा शंकर चौधरी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
  • रोडवेज कर्मियों ने एक स्वर में शासन की जांच रिपोर्ट पर प्रश्नचिन्ह लगाया.
  • कर्मियों ने सरकार से ड्राइवर के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
  • सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है,वह उपलब्ध कराई जाए.
  • जांच रिपोर्ट में ड्राइवर की झपकी आने की रिपोर्ट को कर्मियों ने सही नहीं ठहराया.
  • कर्मियों की मांग है किसीबीआई या फिर परिवहन निगम की एक कमेटी बनाकर फिर से जांच की जाए.

अवध डिपो में तैनात ड्राइवर कृपा शंकर चौधरी का पिछले साथ 8 साल का रिकॉर्ड पूरी तरह से साफ सुथरा था. उससे कभी कोई घटना नहीं हुई थी, ऐसे में जांच में उसे दोषी ठहरा देना समझ से परे है.यह बात हम लोगों को हजम नहीं हो रही है.मेरी मांग है कि एक जांच कमेटी गठित कर फिर से जांच कराई जाए. चाहे तो 29 लोगों की मौत की जांच सीबीआई से भी करा ली जाए. मृतक के परिजन को नौकरी दी जाए और सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए.
रजनीश मिश्रा, शाखा अध्यक्ष, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद

लखनऊ: यमुना एक्सप्रेस-वे बस दुर्घटना में मारे गए रोडवेज के ड्राइवर के लिए कैसरबाग बस स्टेशन पर दो मिनट का मौन रखा गया. साथी रोडवेज कर्मचारियों ने दिवंगत चालक को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर रोडवेज कर्मचारियों ने शासन की उस जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें ड्राइवर की लापरवाही से घटना की बात कही जा रही है.

बता दें कि दुर्घटना में ड्राइवर समेत 29 लोगों की जान चली गई थी. रोडवेज कर्मियों की मांग है कि सीबीआई या फिर परिवहन निगम की एक कमेटी बनाकर फिर से जांच की जाए.

मृतक ड्राइवर को कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि.


जानिए क्या है पूरा मामला

  • यमुना एक्सप्रेस-वे बस दुर्घटना मामला
  • कैसरबाग पर रोडवेज कर्मी इकट्ठा हुए.
  • कैसरबाग बस स्टेशन पर मृतक ड्राइवर कृपा शंकर चौधरी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
  • रोडवेज कर्मियों ने एक स्वर में शासन की जांच रिपोर्ट पर प्रश्नचिन्ह लगाया.
  • कर्मियों ने सरकार से ड्राइवर के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
  • सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है,वह उपलब्ध कराई जाए.
  • जांच रिपोर्ट में ड्राइवर की झपकी आने की रिपोर्ट को कर्मियों ने सही नहीं ठहराया.
  • कर्मियों की मांग है किसीबीआई या फिर परिवहन निगम की एक कमेटी बनाकर फिर से जांच की जाए.

अवध डिपो में तैनात ड्राइवर कृपा शंकर चौधरी का पिछले साथ 8 साल का रिकॉर्ड पूरी तरह से साफ सुथरा था. उससे कभी कोई घटना नहीं हुई थी, ऐसे में जांच में उसे दोषी ठहरा देना समझ से परे है.यह बात हम लोगों को हजम नहीं हो रही है.मेरी मांग है कि एक जांच कमेटी गठित कर फिर से जांच कराई जाए. चाहे तो 29 लोगों की मौत की जांच सीबीआई से भी करा ली जाए. मृतक के परिजन को नौकरी दी जाए और सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए.
रजनीश मिश्रा, शाखा अध्यक्ष, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद

Intro:रोडवेज कर्मियों को हजम नहीं हो रही झपकी वाली जांच रिपोर्ट, सीबीआई जांच की मांग, मौन रख कर दी मृतक ड्राइवर को श्रद्धांजलि

लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस वे पर हाल ही में हुई बस दुर्घटना में मारे गए रोडवेज के ड्राइवर को आज कैसरबाग बस स्टेशन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर रोडवेज कर्मचारियों ने शासन की उस जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें यह सामने आया था कि ड्राइवर की झपकी से दुर्घटना हुई थी। दुर्घटना में ड्राइवर समेत 29 लोगों की जान चली गई थी। रोडवेज कर्मियों ने एक बार फिर से इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।


Body:कैसरबाग बस स्टेशन पर मृतक ड्राइवर कृपा शंकर चौधरी को श्रद्धांजलि देने के बाद रोडवेज कर्मियों ने एक स्वर में शासन की जांच रिपोर्ट पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए मांग की है कि ड्राइवर के एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए, साथ ही परिवहन निगम और सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है,वह उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा जांच रिपोर्ट में ड्राइवर की झपकी आने की रिपोर्ट को सही नहीं ठहराते हुए सीबीआई या फिर परिवहन निगम की एक कमेटी बनाकर फिर से जांच की मांग की गई। सभी का कहना है कि मृतक ड्राइवर कृपा शंकर चौधरी का रिकॉर्ड एकदम साफ सुथरा था। उससे कभी कोई दुर्घटना नहीं हुई। ऐसे में ड्राइवर की झपकी दिखाकर उसे गुनहगार साबित कर देना ठीक नहीं है। इसकी फिर से जांच की मांग रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की तरफ से की गई है।


Conclusion:बाइट: रजनीश मिश्रा, शाखा अध्यक्ष, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के कैसरबाग शाखा के अध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने कहा कि अवध डिपो में तैनात ड्राइवर कृपा शंकर चौधरी का पिछले साथ 8 साल का रिकॉर्ड पूरी तरह से साफ सुथरा था। उससे कभी कोई घटना नहीं हुई थी, ऐसे में जांच में उसे दोषी ठहरा देना समझ से परे है। यह बात हम लोगों को हजम नहीं हो रही है। मेरी मांग है कि एक जांच कमेटी गठित कर फिर से जांच कराई जाए। चाहे तो 29 लोगों की मौत की जांच सीबीआई से भी करा ली जाए। मृतक के परिजन को नौकरी दी जाए और सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.