लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का थ्री-टी फॉर्मूला रंग लाने लगा है. टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के फार्मूले से यूपी सरकार ने कोविड की चाल पर ब्रेक लगाई है. उत्तर प्रदेश में कोविड के मामलों में बड़ी कमी देखने को मिल रही है. राज्य के अपर मुख्य सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. वर्तमान में ये दर बढ़कर 92.5 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 2,89,210 टेस्ट किए गए. प्रदेश में अबतक 4 करोड़ 61 लाख 12 हजार 448 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
1 लाख 3 हजार एक्टिव मामले
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 7 हजार 735 मामले प्रकाश में आये हैं. बीते महीने 24 अप्रैल को सामने आए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों की संख्या 30 हजार 320 कम है. पिछले 24 घंटे में 17 हजार 668 कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख तीन हजार 276 है. इस तरह प्रदेश में पिछले 30 अप्रैल को दर्ज किए गए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक एक्टिव मामलों में 3 लाख 10 हजार 783 में 68 फीसदी की कमी आई है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना कहर के बीच जिंदगी पर महंगाई डायन का 'साया'
-गांवों में संक्रमण रोकने के लिए दूरदर्शी रणनीति बनाकर चरणबद्ध तरीके से काम किया गया, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, निगरानी समितियां और रैपिड रिस्पांस टीम की बड़ी भूमिका रही.
-31 मार्च से ही गांवों में शहरों से दोगुनी टेस्टिंग हुई, ग्रामीण क्षेत्रों में 31 मार्च से 18 मई तक 70 लाख 45 हजार 888 टेस्ट हुए, शहरी क्षेत्रों में 36 लाख 80 हजार 158 टेस्ट किए गए.
-निगरानी समितियों ने पिछले 24 घंटे में ग्रामीण क्षेत्रों में 49 हजार 628 और शहरी क्षेत्रों में 8,937 मेडिसिन किट निशुल्क बांटा गया, एक लाख 63 हजार 253 आरटीपीसीआर टेस्ट कराए गए.