ETV Bharat / state

लूटकांड में लापरवाही बरतने वाला चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित, हिरासत में कई संदिग्ध - constable suspended for negligence in robbery

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम फार्मा कंपनी कर्मी की बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. तहरीर देने पर दोनों पुलिसकर्मियों ने टरका दिया था. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

c
c
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 10:12 AM IST

लखनऊ : ठाकुरगंज बालागंज गौशाला रोड पर सोमवार देर शाम फार्मा कंपनी कर्मी की बेटी को बंधक बनाकर असलहे के दम पर लूटपाट के मामले में आम्रपाली चौकी प्रभारी रमापति सिंह (Amrapali outpost in-charge Ramapati Singh) और हेड कांस्टेबल प्रदीप (Head Constable Pradeep) को निलंबित कर दिया गया है. लूट के बाद चौकी इंचार्ज ने पीड़िता को चौकी से टरका दिया था. वहीं बदमाशों की पुलिस टीम ने फुटेज के आधार पर पहचान कर ली है. संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस बहुत जल्द लूटकांड की घटना का खुलासा कर सकती है.

बता दें, ठाकुगंज थाना अंतर्गत बालागंज में सोमवार देर शाम फार्मा कंपनी कर्मचारी (pharma company employee) सोमेश सेठ के घर में बदमाश घुस गए थे. सोमेश सेठ के अनुसार वे शाम को पत्नी के साथ बाजार गए थे. घर पर बेटी शिखा अकेली थी. इस बीच असलहों से लैस दो बदमाश घर के अंदर घुसे और शिखा को बंधक बना कर जान से मारने की धमकी देकर अलमारी और लाॅकर तोड़ कर करीब तीन लाख के जेवर और नकदी लूट ले गए थे. बदमाशों के जाने के बाद बेटी ने फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को दी. तहरीर देने पर चौकी प्रभारी आम्रपाली रमापति सिंह और हेड कांस्टेबल प्रदीप ने उन्हें टरका दिया था.

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP West Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि लूटकांड में लापरवाही बरतने (negligence in robbery) और पीड़ित की सुनवाई न करने पर चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल को निलंबित (Outpost in-charge and head constable suspended) कर दिया गया है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

लखनऊ : ठाकुरगंज बालागंज गौशाला रोड पर सोमवार देर शाम फार्मा कंपनी कर्मी की बेटी को बंधक बनाकर असलहे के दम पर लूटपाट के मामले में आम्रपाली चौकी प्रभारी रमापति सिंह (Amrapali outpost in-charge Ramapati Singh) और हेड कांस्टेबल प्रदीप (Head Constable Pradeep) को निलंबित कर दिया गया है. लूट के बाद चौकी इंचार्ज ने पीड़िता को चौकी से टरका दिया था. वहीं बदमाशों की पुलिस टीम ने फुटेज के आधार पर पहचान कर ली है. संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस बहुत जल्द लूटकांड की घटना का खुलासा कर सकती है.

बता दें, ठाकुगंज थाना अंतर्गत बालागंज में सोमवार देर शाम फार्मा कंपनी कर्मचारी (pharma company employee) सोमेश सेठ के घर में बदमाश घुस गए थे. सोमेश सेठ के अनुसार वे शाम को पत्नी के साथ बाजार गए थे. घर पर बेटी शिखा अकेली थी. इस बीच असलहों से लैस दो बदमाश घर के अंदर घुसे और शिखा को बंधक बना कर जान से मारने की धमकी देकर अलमारी और लाॅकर तोड़ कर करीब तीन लाख के जेवर और नकदी लूट ले गए थे. बदमाशों के जाने के बाद बेटी ने फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को दी. तहरीर देने पर चौकी प्रभारी आम्रपाली रमापति सिंह और हेड कांस्टेबल प्रदीप ने उन्हें टरका दिया था.

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP West Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि लूटकांड में लापरवाही बरतने (negligence in robbery) और पीड़ित की सुनवाई न करने पर चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल को निलंबित (Outpost in-charge and head constable suspended) कर दिया गया है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सीतापुर में भीषण हादसा, तालाब में बस गिरने से 50 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.