लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार को अमीनाबाद, अलीगांज, मड़ियांव और के बाद हसनगंज इलाके में भी आग का प्रकोप देखने को मिला है. अमीनाबाद, अलीगज और मड़ियांव में आग शांत हुई ही थी कि हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय की आर्ट्स फैकल्टी में आग लग गईं. बताया जाता है कि इस फैकेल्टी में जंगल है जहां अज्ञात कारणों से आग लगी है. जंगल मे फैले कूड़े के ढेर और सूखे पत्तों ने आग का विकराल रूप ले लिया. घटना की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
यह भीं पढ़ें : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटीं IAS दुर्गा शक्ति नागपाल, जल्द मिलेगी पोस्टिंग
आर्ट फैकल्टी के साथ किया जाता है सौतेला व्यवहार
इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा के मुताबिक, आग की घटना में कोई हताहत नही हुआ है. हालांकि पर्यावरण को क्षति जरूर पहुंची है. वहीं, इस अग्निकांड के बाद आर्ट फैकल्टी की प्रो. विभावरी सिंह ने विश्विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विभावरी ने बताया कि आर्ट फैकल्टी भी विश्विद्यालय का ही हिस्सा है. लेकिन इसके साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है. फैकल्टी का एक गेट विश्वविद्यालय में प्रवेश करता है जो हमेशा बंद रहता है. विश्विद्यालय द्वारा अक्सर ही तमाम कूड़ा आर्ट फैकेल्टी के जंगल में फेंका जाता है जो बाद में ढेर की शक्ल ले लेता है. इस कूड़े के ढेर के चलते ही आग ने विकराल रूप ले लिया. विभावरी ने बताया कि पूर्व में उनके डीन व आर्ट फैकल्टी द्वारा कई बार इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की गई लेकिन कोई हल नही निकला.
गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग, गृहस्थी जलकर खाक
मड़ियांव थाना क्षेत्र के अजीज नगर में एक मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड सूचना के आधे घंटे बाद तक नहीं पहुंची. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ही आग बुझाई. हालांकि आग इतनी विकराल थी कि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, पीड़ित की सारी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी.
यह भीं पढ़ें : नकली ऑक्सीटोसिन के धंधे का भंडाफोड़, जनरल स्टोर पर बोतलें बरामद
गैस रिसाव होने के कारण लगी आग
इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज सिंह के मुताबिक बांसमंडी वजीरगंज निवासिनी जरीना मड़ियांव के अजीज नगर जामा मस्जिद के पास स्थित अपने ससुर के प्लाॅट में पति मोहम्मद बिलाल के साथ रहती है. बुधवार को जरीना खाना बना रही थी कि अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ और आग लग गयी. किसी तरह आग से खुद को बचाकर जरीना बाहर आई और आस-पड़ोस के लोगों को आवाज लगाई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा मकान आग की जद में आ गया.
स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज सिंह फोर्स समेत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में लग गए. हालांकि आग के विकराल होने के चलते घर में खड़ी बिलाल की मोटरसाइकिल समेत फ्रीज, कपड़े व पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गयी. इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि आग का कारण गैस सिलेंडर में रिसाव सामने आया है और अग्नि पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी.